पूर्व चेयरमैन पर आरोप लगाते हुए आमरण अनशन पर बैठा परिवार





सैदपुर। नगर के पूर्व चेयरमैन व अन्य के खिलाफ रविवार को उनके ही पड़ोस के परिवार आमरण अनशन पर बैठ गए और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई। साथ ही मुख्यमंत्री से लगायत जिलाधिकारी तक को पत्रक भेजकर अपनी समस्या की शिकायत की है। अनशनरत परिवार की मुखिया तारा देवी पत्नी स्व. लालजी सोनकर ने बताया कि उनका मकान वार्ड 10 में है। जिसमें परिवार के करीब 8 सदस्य रहते हैं। उनका पूर्व चेयरमैन हरिनाथ सोनकर समेत उनके दो पट्टीदारों पर आरोप है कि अरूण को पैतृक बंटवारे में जो जमीन उन्हें मिली अब वो उस पर निर्माण करा रहे हैं और उस जमीन के बाबत टाउन एरिया से नक्शा तक पास हो चुका है इसके बावजूद पूर्व चेयरमैन व उनके पट्टीदार रोक रहे हैं और कह रहे हैं वो दो फीट जमीन छोड़कर निर्माण कराएं। कहा कि इस बाबत उन्होंने पूर्व में तहसील दिवस से लगायत अधिकारियों तक मामले की शिकायत की। आरोप है कि इसके बाद नगर पंचायत द्वारा भी दो फीट छोड़कर मकान बनवाने की बात कही जा रही है। इस बाबत तारा देवी ने में मुख्यमंत्री से लगायत मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक तक पत्रक भेजकर गुहार लगा चुके हैं। अनशन पर बैठे परिवार के सदस्य अरूण सोनकर ने कहा कि जब तक हमें न्याय नहीं मिलेगा हम आमरण अनशन करते रहेंगे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< योगी आदित्यनाथ के संगठन के कार्यकर्ता को चौकी इंचार्ज ने चौकी में पीटा, वीडियो वायरल
अठगांवा में अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ, उद्घाटन के दिन ही मेहमान ने मेजबान को 3-1 से हराया >>