प्रादेशिक विद्यालयीय ताईक्वांडो में गाजीपुर के खिलाड़ियों ने लहराया परचम, मंडल को गाजीपुर के खिलाड़ियों ने दिए 10 में 6 स्वर्ण
सैदपुर। जिले के 12 खि़लाड़ियों ने प्रादेशिक विद्यालयीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता में 6 स्वर्ण सहित एक दर्जन पदक जीतकर जिले व मंडल का मान बढ़ाया है। माध्यमिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश सरकार के तत्वावधान में आगरा जिले में आयोजित 66वीं प्रादेशिक विद्यालयीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 13 सितंबर तक हुआ था। उक्त प्रतियोगिता में जिले के विभन्न विद्यालायों से चयनित खिलाड़ियों ने वाराणसी मंडल का नेतृत्व किया। मंडलीय टीम में चयनित जिले के खिलाड़ियों ने वाराणसी मंडल की जीत में अहम भूमिका अदा की। स्थिति ये थी कि मंडल में आए कुल 10 स्वर्ण पदक में 6 स्वर्ण पदक अकेले गाजीपुर के खि़लाड़ियों ने अर्जित किया। गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रबंधक व वाराणसी मंडल के ताईक्वांडो कोच अमित कुमार सिंह ने बताया कि अंडर 14 वर्ष आयु वर्ग में एमएएच इंटर कालेज के यश प्रजापति ने 25 किग्रा में मेरठ मण्डल को हरा कर स्वर्ण पदक जीता। वहीं तेजश्विनी प्रजापति ने 35 किग्रा में कांस्य पदक जीता। 17 वर्ष आयु वर्ग में विशाल यादव ने 44 किग्रा व प्रांशु शर्मा ने 56 किग्रा में कांस्य पदक जीता। 19 वर्ष आयु वर्ग के बालिका वर्ग में नेहा राय ने 62 किग्रा में स्वर्ण तो बालकों में सचिव कुशवाहा ने 50 किग्रा. में कांस्य पदक जीता। इसी क्रम में संतबूला वीरेंद्र इंटर कॉलेज देवचंदपुर की खुशी मोदनवाल ने अंडर 17 बालिकाओं के 48 किग्रा में लखनऊ मण्डल को हराकर स्वर्ण पदक तो अल्का मौर्या ने 41 किग्रा में मुरादाबाद को हरा कर कांस्य पदक अर्जित किया। देवचंदपुर के ही विशाल कुमार ने अंडर 19 बालकों के 46 किग्रा भार वर्ग में खेलते हुए गोरखपुर मंडल को हरा कर स्वर्ण पदक जीता। एके नेशनल इंटर कॉलेज औड़िहार की जाह्नवी बरनवाल ने 17 वर्ष बालिका ग्रुप के 52 किग्रा में प्रयागराज मंडल को हराकर स्वर्ण तो प्रियंका कुशवाहा ने 14 वर्ष आयु वर्ग के ओवर 38 किग्रा में मेरठ मंडल को हराकर रजत पदक जीता। 17 वर्ष आयु वर्ग में माता कलावती विभा इंटर कॉलेज समेरा सिंगारपुर के गोविंदा यादव ने 64 किग्रा में स्वर्ण पदक जीत कर विद्यालय व जिले का मान बढ़ाया। उक्त उपलब्धियों से गदगद क्रीड़ा सचिव माध्यमिक शिक्षा गाजीपुर विजय शंकर राय, मनोविज्ञान प्रवक्ता मो. कमरुद्दीन, व्यायाम शिक्षक शाहजहां खान, आकाश सिंह, संजीव सिंह, ताईक्वांडो प्रशिक्षक अब्दुल मलिक खान, विपुज कुशवाहा, बबलू पाल, ओमप्रकाश गुप्ता आदि ने पदक विजेता खिलाड़ियों व संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को बधाई देते हुए कहा कि ये सभी खिलाड़ियों व उनके विद्यालयों के कड़ी मेहनत का फल है। जल्द ही जिला समिति द्वारा उक्त खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।