महज कुछ घण्टों में बढ़ गई गंगा, टापू पर फंसे कुत्ते को बचाने में युवाओं ने लगाई जान की बाजी





सैदपुर। क्षेत्र में गंगा नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ने से एक कुत्ता रेत में फंस गया। जिसके बाद कुछ युवाओं व मछुआरों ने जान पर खेलकर उसकी जान बचाई। गंगा नदी की कई किलोमीटर की रेत नदी में डूब चुकी है, वहां पर कुछ हिस्सा ही बचा हुआ है। इस बीच अचानक पानी बढ़ने से 24 घंटों पूर्व रेत में एक कुत्ता फंस गया। उधर से गुजर रहे करणी सेना के विधानसभा अध्यक्ष हर्ष सिंह ने एसडीएम, ईओ समेत कोतवाली में फोन किया। ईओ ने फोन नहीं उठाया तो एसडीएम कोर्ट में बैठे थे। जिसके बाद डायल 112 पर फोन किया तो पुलिस वहां पहुंची। पुलिस घाट पर पहुंची। वहां से हर्ष ने एक नाविक को बुलाया और अपने दो साथियों के साथ भयानक ढंग से उफन रही गंगा नदी में जान पर खेलकर चले। नाविक राहुल निषाद व रविशंकर निषाद नाव को खे रहे थे। काफी देर तक लहरों के विपरीत चलने के बाद नाव वहां पहुंची तो कुत्ता भूख से निढाल हो गया था। लेकिन लोगों को देखते ही डर से भागने लगा। इसके बाद किसी तरह से युवकों ने मछुआरों की मदद से कुत्ते को पकड़ा और उसे लेकर सैदपुर के लिए चले। रास्ते में फिर से कुत्ता पानी में गिर गया तो एक बार फिर खतरनाक ढंग से लोगों ने उसे बचाया। करीब 3 घण्टे की अथक मशक्कत के बाद उसे सकुशल रेस्क्यू कर लिया और किनारे लाकर छोड़ दिया। एक आवारा कुत्ते की जान बचाने के लिए की गई इस कदर मेहनत की लोग तारीफ कर रहे थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सरकारी स्कूलों की छवि बदलने के प्रयास में जुटे ये शिक्षक, कर चुके हैं ऐसे काम, पढ़ें पूरी खबर -
अमृत महोत्सव कार्यक्रम का हुआ समापन, नपं कर्मियों ने निकाली समापन यात्रा >>