संतान व परिवार की मंगल कामना के लिए महिलाओं ने किया ललही छठ, रखा कठिन व्रत





सैदपुर। जन्माष्टमी के दो दिन पूर्व संतान व परिवार की मंगल कामना के लिए सैदपुर क्षेत्र में ललही छठ का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इन दौरान कस्बा समेत गांवों में महिलाओं ने अपने संतान की लंबी उम्र व परिवार के कल्याण की कामना के लिए व्रत रखा। महिलाओं ने जमीन में गड्ढा बनाकर उसमें कुश गाड़कर महुआ, लाल चावल, दही आदि रखकर रीतिरिवाजों से ललही माता की पूजा अर्चना की। इस दौरान पूजा में शामिल होने के लिए अन्य महिलाएं भी जुटीं। मान्यता के अनुसार इस पूजा से पुत्र की आयु लम्बी होती है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पुलिसिया एनकाउंटर में 25 हजार के इनामियां अंतरराज्यीय कुख्यात समेत दो गिरफ्तार, एक को लगी गोली
गंगा के जलस्तर में बढ़ाव से किनारे के रहवासी परेशान, पलायन को हैं विवश >>