अपने क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वालों को प्रधान ने किया सम्मानित





ग़ाज़ीपुर। स्वतंत्रता दिवस पर कोठिया विशुनपुरा कंपोजिट विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजक ग्राम प्रधान प्रीति राय ने बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया। बतौर मुख्य अतिथि रमाशंकर राय मौजूद रहे। इस दौरान वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, सेवानिवृत्त व कार्यरत शिक्षक सहित वरिष्ठ महिला व पुरुष स्वास्थ्य कर्मी, ग्राम पंचायत समिति के अध्यक्ष व सदस्य, आंगनबाड़ी, आशा बहू, रसोईया, सफाईकर्मी, दिव्यांग व होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। बताया कि ग्राम पंचायत के पांच मनरेगा श्रमिकों को साइकिल व पांच महिलाओं को सिलाई मशीन देकर भी उनका हौसला बढ़ाया गया है। इस मौके पर बीडीओ अनुराग राय, ऋषिकेश प्रधान, सचिव पूजा सिंह, रमेश कुशवाहा, शिवमूर्ति, देवनाथ, सतीश, कल्पनाथ गिरी, रफीक, शैलेश प्रधान आदि रहे। संचालन कवि बृजेश राय ने किया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< आजादी के अमृत महोत्सव पर सम्मानित हुए एंबुलेंस कर्मी
दिव्यांगों की मांगों पर एसडीएम ने कराई जांच, स्वतंत्रता दिवस पर 10 दिव्यांगों व गरीबों को दिया अंत्योदय कार्ड >>