निजी स्कूल वाहन की दूध वाहन से हुई भीषण टक्कर, चालक समेत दो मासूम बच्चे गंभीर रूप से घायल





नंदगंज। थानाक्षेत्र के नैसारा छावनी के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर बच्चों से भरी स्कूली वाहन व दुग्ध वाहन में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मैजिक चालक फंसा ही रह गया। वहीं दो स्कूली बच्चे भी जख्मी हो गए, जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया। दुग्ध वाहन चालक बेचू यादव निवासी भदेसरा थाना दक्षिणटोला, मऊ से वाराणसी की तरफ जा रहा था। तभी एमकेटीएम स्कूल नैसारा से छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर आ रही मैजिक से भिड़ंत हो गई। घायल मैजिक चालक कुबेर पासवान निवासी कुंवरपुर को स्टेयरिंग काटकर निकाला गया। जिसके बाद गंभीर हाल में उसे अस्पताल ले जाया गया। वहीं उसमें सवार बच्चे परी 8 और भरत 5 को भी उपचार के लिए निजी अस्पताल में ले जाया गया। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< खानपुर : लंबे समय से फरार चल रहा कुख्यात गैंगस्टर जौनपुर से गिरफ्तार, नकली नोट की करता था तस्करी
औड़िहार जंक्शन को बदरंग बना रहा फव्वारा, दे रहा संचारी रोगों को दावत >>