सैदपुर : भविष्य के मतदाताओं ने ईवीएम से दिए अपने मत, वीवीपैट से निकली पर्चियों से किया मिलान





सैदपुर। मतदान का निष्पक्ष माहौल बनाने व लोगों में ईवीएम को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर मंगलवार को नगर के स्कूलों में लोगों को ईवीएम का ट्रायल कराया गया। इस दौरान गवर्नेमेंट आईटीआई गाजीपुर के शिक्षक मो. शाहबान व बीएलओ विजय कुमार सिंह मशीन को लेकर नगर के प्राथमिक विद्यालय द्वितीय व बूढ़ेनाथ महादेव मंदिर परिसर में पहुंचे। वहां पर बच्चों व शिक्षकों को ईवीएम के साथ ही कन्ट्रोल पैनल व वीवीपैट मशीन लगाकर उनसे मॉक पोलिंग कराकर उन्हें ईवीएम के बारे में बताया। बताया कि अब तक सिर्फ ईवीएम होने के चलते काफी लोगों को मतदान की शुचिता पर संदेह होता था। लेकिन अब वीवीपैट मशीन के होने से मतदाता को पोलिंग करने के बाद 30 सेकंड तक अपने मतदान किए गए पार्टी के बारे में जानकारी हो सकती है। कहा कि पोलिंग करने पर हरी बत्ती जलने के बाद उसमें से पर्ची छपती है जो मशीन में ही रह जाती है। इसके बाद किसी संशय की स्थिति पर पर्चियों को वोट से मिलान कर शंका दूर की जा सकती है। वोटिंग के बाद ईवीएम की तरफ ही पैनल व वीवीपैट मशीन को भी सील कर दिया जाएगा। इस दौरान वहां जुटे बच्चे समेत कई साभ्रांतजनों ने भी अवैध वोटिंग कर मशीन का प्रशिक्षण लिया। बताया कि हर क्षेत्र के लिए अलग अलग मशीनें आईं हैं जिनके माध्यम से जनता को प्रशिक्षण कराकर उनके मन से ईवीएम के प्रति भ्रम दूर कर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने छात्राओं से अपील किया कि वो घर जाकर अपने परिजनों को मशीन के बारे में जागरूक करें। इस मौके पर प्रधानाचार्य शीला देवी, फुलबासी मिश्रा, सरिता सिंह, अनुपमा सिंह, रामजी राम, चंदन, पार्वती, राखी, राजा कुमार, सविता आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सूरत के इस मोदी प्रेमी ने शादी के कार्ड से किया राफेल मामले को उजागर, गिफ्ट में मांगी ये अनोखी चीज
4 दिनों पूर्व टूटे विद्युत पोल की दिनभर होती रही मरम्मत, ठप रही आपूर्ति >>