पुलिस कप्तान का चला डंडा, इंस्पेक्टर से लगायत एसआई व कांस्टेबलों का हुआ स्थानांतरण, कुल 28 हुए इधर से उधर





गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने आदर्श आचार संहिता खत्म होने पर लंबे समय के बाद कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष से लेरक कांस्टेबल तक के ताबड़तोड़ स्थानांतरण किए हैं। इसी क्रम में खानपुर थाने के थानाध्यक्ष घनानंद त्रिपाठी का स्थानांतरण गाजीपुर सदर कोतवाली के लिए कर दिया गया है। मीडिया सेल से आ रहे संजय कुमार मिश्र अब खानपुर थाने के नए थानाध्यक्ष होंगे। इनके अलावा वीरेंद्र कुमार को विवेचना सेल से शादियाबाद का प्रभारी, सैदपुर की अतिरिक्त निरीक्षक को जमानियां का प्रभारी, नगसर थानाध्यक्ष प्रशांत चौधरी को मरदह का एसएसआई व तरूण श्रीवास्तव को बरेसर थाने से नगसर का थानाध्यक्ष बनाया गया है। शादियाबाद के एसआई त्रिवेणी प्रसाद को बारा चौकी प्रभारी, बारा चौकी से वंशबहादुर सिंह को पुलिस लाइन, कुलदीप शर्मा को रेवतीपुर से बहादुरगंज चौकी, सुनील दुबे को बहादुरगंज चौकी से पुलिस लाइन भेजा गया है। इनके अलावा कांस्टेबल चंद्रशेखर कुमार को जंगीपुर से पुलिस लाइन, हेकां अजय चतुर्वेदी को सदर से सादात, कां. इंद्रेश कुमार को मीडिया सेल से अंगुष्ठ छाप, संजय कुमार को भी अंगुष्ठ छाप, जितेंद्र कुमार अंगुष्ठ छाप से कोरोना सेल, हेकां राजेंद्र कुमार को सदर से खानपुर, कां. सोनू कुमार को भांवरकोल से बरेसर सीसीटीएनएस, कां. विपिन यादव को सदर से सैदपुर, सुनील शुक्ल को कासिमाबाद से सैदपुर, शिवकुमार यादव को शादियाबाद से करीमुद्दीनपुर, विकास कुमार को शादियाबाद से मरदह, दीपक कुमार को खानपुर सीसीटीएनएस से खानपुर थाना, रविंद्र कुमार को चुनाव सेल से सेवराई चौकी, नीरज सोनी को मरदह से जमानियां, हेकां राजेश पांडेय को सैदपुर से दुल्लहपुर, योगेंद्र कुमार यदुवंशी को जंगीपुर से सदर व मकां कविता को पुलिस लाइन से सदर भेजा गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 4 माह से फरार चल रहा गो-तस्कर गिरफ्तार
पंखे का तार लगा रही विवाहिता करंट लगने से झुलसी >>