ताइक्वांडो के बाद वुशू में सैदपुर की टीम का कमाल, 4 में 4 खिलाड़ियों ने हासिल किया पदक, 3 स्वर्ण भी शामिल





सैदपुर। बीते दिनों ताइक्वांडो में कमाल दिखाने के बाद एक बार फिर से सैदपुर की टीम ने परचम लहराया है। अबकी बार टीम ने वुशू खेल में 3 स्वर्ण जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जखनियां के श्री महंथ रामाश्रय दास पीजी कॉलेज में हुए अंतर्महाविद्यालयीय वुशू प्रतियोगिता में करमपुर के मेघबरन सिंह पीजी कॉलेज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 4 पदक हासिल किए। जिसमें 3 स्वर्ण व एक कांस्य जीतकर अन्य 14 टीमों के बीच अपना लोहा मनवा दिया है। सैदपुर से सिर्फ 4 खिलाड़ियों ने ही प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता के शुरूआत से ही विभिन्न भार वर्गों के खि़लाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन से करमपुर टॉप 3 में शामिल हो गई। इसके सांडा इवेंट में 65 किग्रा भारवर्ग में बबलू पाल ने कांस्य समेत 70 में संयम बरनवाल, 75 में शिवम जायसवाल व 95 किग्रा में जयहिंद यादव ने स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। गाजीपुर वुशू एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि विजेता खि़लाड़ियों का चयन अखिल भारतीय अन्तर्विश्वविद्यालयीय वुशू प्रतियोगिता के लिए वीरबहादुर पूर्वांचल विश्वविद्यालय की टीम में हो गया है। जल्द ही विश्वविद्यालय द्वारा शिविर आयोजित कर विजेता खि़लाड़ियों को विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। कॉलेज के प्राचार्य नागेंद्र पाठक ने कहा कि मेघबरन कॉलेज का खेल में एक पुराना इतिहास रहा है। कॉलेज से जुड़े हॉकी, ताईक्वांडो, कुश्ती, क्वान की डो, किक बॉक्सिंग आदि के खि़लाड़ियों ने पहले ही अखिल भारतीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है, अब वुशू खिलाड़ी भी इसी राह पर हैं। कहा कि जल्द ही विजेता खि़लाड़ियों को कॉलेज परिसर में संम्मानित किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, वृद्ध समेत युवक की हालत गंभीर
जननी सुरक्षा योजना में मोहम्मदाबाद सीएचसी ने मारी बाजी, दूसरे स्थान पर रहा सैदपुर सीएचसी >>