गोवंशों की स्थिति जानने आए प्रदेश के नगर विकास सचिव, जानी हकीकत





खानपुर। ऐसा लगता है कि अब गोवंशों की दशा सुधरने वाली है। गुरूवार को नगर विकास सचिव व नोडल अधिकारी अमित बंसल ने क्षेत्र के कई अस्थाई गोशालाओं का निरीक्षण किया। इसी क्रम में वो रामपुर स्थित अस्थायी गौशाला पहुंचे। रामपुर स्थित जल निगम की चहारदीवारी में बनाये गए अस्थायी गोशाले में पशुओं के लिए उपलब्ध हरे चारे को देखकर संतुष्ट दिखे। उन्होंने डीपीआरओ अमरेंद्र उपाध्याय को सभी गोशालाओं की व्यवस्था दुरुस्त कराने के साथ ही नियमित रूप से गोशाला के निरीक्षण का निर्देश दिए। इसके अलावा वो सैदपुर आदि गोशालाओं में भी पहुंचे। सरकार के निर्देश पर आश्रय स्थलों में वो मवेशियों के रखने की व्यवस्था, उनकी संख्या, सूखे चारे का स्टॉक, पेयजल व्यवस्था व गोबर की डंपिंग आदि की व्यवस्था जांच रहे थे। उन्होंने मवेशियों की सफाई आदि की भी बात कही। इस मौके पर सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्ता, बीडीओ दिनेश मौर्य, मुख्य चिकित्साधिकारी शिवकुमार रावत, अधीक्षक त्रिवेणी शुक्ल, चिकित्सक संजय सिंह, ग्राम प्रधान अमित सिंह आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< नाबालिग से छेड़खानी करने व मारपीट करने पर मां-बाप समेत भाईयों पर मुकदमा दर्ज
ग्राहक बनकर लूट की कोशिश करने वाले दोनों लुटेरे गए जेल >>