सांसद आदर्श गांव में आंगनबाड़ी व आजीविका टीम ने किया वितरण, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को उठाएंगे कदम





दुल्लहपुर। रोशनी आजीविका और आंगनबाड़ी की संयुक्त टीम ने सांसद आदर्श गांव दुल्लहपुर शंकर सिंह में गर्भवती महिलाओं में दाल, दरिया, तेल आदि का वितरण किया। वितरण के बाद रोशनी आजीविका की सचिव असमी बेगम ने कहा कि रोशनी आजीविका मिशन के माध्यम से जल्द ही सांसद आदर्श गांव दुल्लहपुर शंकर सिंह में महिलाओं को प्रशिक्षण देकर पत्तल, दोना आदि बनाने की मशीन लगवाई जाएगी, ताकि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। कहा कि इस कुटीर उद्योग की स्थापना हो जाने से क्षेत्र की महिलाओं को काफी फायदा होगा उनके द्वारा निर्मित पत्तल, दोना आदि सस्ते कीमत पर बाजारों में बेचा जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष संगीता शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनीता चौहान आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< शार्ट सर्किट से रिहायशी मड़ई में लगी आग, गोवंश की मौत, हजारों की गृहस्थी जलकर राख
चुनाव के महापर्व में घर-घर जाने की अपील, योजनाओं के लाभार्थियों से मिलें कार्यकर्ता - मंगलम यादव >>