संवेदनशील बूथों की स्थिति देखने पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक





सैदपुर। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर गुरूवार को वाराणसी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के. सत्यनारायण गाजीपुर पहुंचे। कई स्थानों पर निरीक्षण के दौरान वापसी में उन्होंने सैदपुर के अतिसंवेदनशील व संवेदनशील बूथों के बाबत पूछा और सैदपुर के कटघरा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह व कोतवाल तेजबहादुर सिंह से स्थिति का जायजा लिया। सबसे पहले वो बासूपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल में पहुंचे, जहां पर चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने आए अर्धसैनिक बल रूके हैं। वहां जाकर आईजी ने जायजा लिया। इसके बाद वहां से वो सैदपुर संवेदनशील माने जाने वाले कटघरा बूथ का निरीक्षण किया। वहां से वो कस्बे के नार्मल स्कूल बूथ पर भी आने वाले थे, लेकिन समयाभाव के चलते वापस रवाना हो गए। इस मौके पर एसपी समेत एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, कोतवाल तेजबहादुर सिंह, पंकज श्रीवास्तव आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बंद घर में लहूलुहान हाल में मृत मिली अकेली वृद्धा, हत्या की आशंका
निःशुल्क शिविर में 8 वृद्धों की आंखों का हुआ ऑपरेशन >>