दलित व पिछड़ों के विकास व सुरक्षा के लिए जरूरी है एक बार फिर भाजपा सरकार - राष्ट्रीय अध्यक्ष
गाजीपुर। ‘प्रदेश में शान्ति और सुरक्षा के साथ अपराध मुक्त व भयमुक्त वातावरण सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। आज समाज का हर वर्ग स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहा है। दलितों, पिछड़ों, वंचितों में सरकार के प्रति विश्वास की भावना मजबूत हुई है।’ उक्त बातें संविधान गौरव अभियान के अंतर्गत भाजपा के जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में अनुसूचित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य ने कहीं। उन्हांने प्रदेश में एक बार पुनः कमल के फूल को खिलाने को जरूरत बताते हुए कहा कि यूपी में गुंडाराज, भ्रष्टाचार को रोकने के लिए आज यूपी अन्य राज्यों के लिए कानून व्यवस्था की नजीर बन चुका है। कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति, दलितों, पिछड़ों की हितैषी बनकर उनके वोट को हासिल करके स्वयं का विकास करने वाले आज बेनकाब हो चुके हैं। उनकी राजनीतिक छवि धूमिल हो चुकी है और वो अपने राजनीतिक आस्तित्व की रक्षा में स्वार्थी, स्वयंभू राजनीतिक दलों के साथ जनता को धोखा देने की साजिश रच रहे हैं। कहा कि सर्वप्रथम संविधान दिवस की घोषणा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करते हुए संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का सम्मान तथा उनसे जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रुप में विकसित करके दलित समाज को ऐतिहासिक रुप से गौरवान्वित किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा संचालित योजनाओं में दलितों, पिछड़ों, वंचितों के उत्थान के लिए किए गये कार्यों से विपक्षी राजनीतिक दलों में बौखलाहट मच गई है। उन्होंने भाजपा के जीत की आवश्यकता को दलितों व पिछड़ो के लिए जरूरी बताते हुए कहा कि यूपी में गुंडे, बदमाश एक बार पुनः न उभरें और हमारे घरों की इज्ज्त सुरक्षित रहे, व्यापारी भयमुक्त रहें, इसके लिए योगी और मोदी को जिताना जरूरी है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, रंजीत रावत, प्रवीण सिंह, दया शंकर पांडेय, सुरेश बिंद, रुद्र प्रताप सिंह, शीला सोनकर, हरिनाथ सोनकर, श्याम नारायण राम, शशिकान्त शर्मा, प्रीति रावत, अमित सिद्धार्थ, पंकज सिन्हा, अच्छेलाल सरोज, देवचंद राम, राममूर्ति बांसफोर, जगदीश प्रसाद, अरविंद, रवि रैना, नागेंद्र निगम आदि रहे। संचालन अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष शैलेष कुमार राम व आभार पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी राय ने ज्ञापित किया।