जर्जर सड़कों की मरम्मत को सर्वदलीय समिति का धरना लाया रंग, जिम्मेदारों ने तत्काल शुरू की मरम्मत





जखनियां। सर्वदलीय तहसील विकास एवं जनकल्याण संघर्ष समिति द्वारा तहसील मुख्यालय तक के जर्जर हो चुके सड़कों के विरोध में किया जा रहा धरना प्रदर्शन रंग लाया और जिम्मेदारों ने सड़क की तत्काल मरम्मत शुरू करा दी। जिसके बाद समिति ने अपना धरना खत्म कर दिया। समिति अध्यक्ष देवनारायण सिंह के नेतृत्व में जर्जर सड़क की मरम्मत के लिए प्रदर्शन किया जा रहा था। जिसके बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत मनिहारी मार्ग पर मरम्मत कार्य तत्काल शुरू कर दिया गया। समिति ने प्रदर्शन खत्म कर उपजिलाधिकारी को पत्रक देकर कहा कि अगर काम में कोई लापरवाही की जाती है या पूर्व की तरह काम रोककर अधूरा छोड़ा जाता है तो हम पुनः प्रदर्शन करेंगे। कहा कि रामसिंहपुर मोड़ से जखनियां, झोटना बाईपास तक मरम्मत के शेष सड़क का कार्य पूरा करें जो काफी टूट चुकी है। बताया कि इसके पूर्व दो बार ठेकेदार काम शुरू करने के बावजूद छोड़कर चला गया था। इसके बाद दूसरा पत्रक मंजुई-अमारी सड़क की मरम्मत के लिए एसडीएम को दिया। इस मौके पर अश्विनी कुमार सिंह, चंद्रभान मिश्र, वेदप्रकाश पांडे, रुद्र प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह, रामप्रवेश पांडे, सर्वानंद चौबे, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम, रामरतन राम, अजय शंकर पाठक, अमित कुमार पांडे, मिट्ठू कुशवाहा, रामाधार गिरी, राजेंद्र पांडे, अच्छेलाल कन्नौजिया, बृजेश कुमार गौतम आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रंग लाई पांचवीं के ऋषि की कठोर तपस्या, ‘वरदान’ में मिला राज्य स्तरीय स्वर्ण पदक, चहका जनपद
कॉलेज में कैम्प लगाकर किया गया छात्र-छात्राओं का टीकाकरण, कोरोना मुक्त व टीकायुक्त समाज की अपील >>