छठ की पूजा कर घाट से लौट रही व्रती महिला को डीजे की तेज आवाज से आया अटैक, निधन से पूरे गांव में शोक
भीमापार। सैदपुर थानाक्षेत्र के भीमापार बाजार में भगवान भाष्कर को अर्घ्य देने के बाद लौट रही व्रती वृद्धा डीजे की तेज आवाज सुनकर हृदयाघात चलते काल कवलित हो गई। जिसके बाद परिजनों में उल्लास के पर्व पर मातम पसर गया। वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बाजार निवासी व्यवसायी दुर्गा सेठ बाजार के बड़े व्यापारी हैं। उनकी पत्नी सोनमती देवी 60 छठ का व्रत करने के लिए अपने परिजनों के साथ गांगी नदी पर गई थीं। वहां से लौटने के दौरान रास्ते में डीजे की तेज आवाज के चलते उन्हें घबराहट होने लगी और वो हाथ में आरती का लोटा लिए हुए सड़क पर गिर पड़ीं। जिसके बाद परिजन उन्हें लेकर निजी चिकित्सक के यहां पहुंचे, वहां से रेफर किए जाने पर सैदपुर के वर्ल्डग्रीन अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि इसी वर्ष उन्होंने अपना छठ का व्रत अपनी बहू को सौंपा था। इसके बावजूद खुद भी व्रत रखा था। लेकिन ये व्रत उनका आखिरी व्रत साबित हुआ। छठ के दिन व्रती महिला की मौत की खबर से पूरा गांव में सकते में है।