जखनियां बीडीओ की बड़ी कार्रवाई, प्रधानमंत्री आवासों में गड़बड़ी करने वाले आधा दर्जन अधिकारियों व सचिवों का रोका वेतन
जखनियां। स्थानीय ब्लॉक सभागार में गुरूवार को ब्लॉक कर्मियों की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शासन की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 20221-22 में गांवों में बनाए गए आवास कार्यों की गहन समीक्षा की गई। इस दौरान खंड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ने बताया कि बनाए गए आवासों में तमाम तरह की शिकायतें व खामियां पाई जा रही हैं। जिसकी जांच के बाद बीडीओ ने संबंधित गांवों के आधा दर्जन ग्राम विकास अधिकारी व सचिवों का वेतन रोकने के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए परियोजना निदेशक व जिला विकास अधिकारी के पास पत्र भी भेजा है। बताया कि शासन द्वारा जारी की गई योजनाओं का लाभ गांव के चयनित किए गए पात्र व्यक्तियों को ही दिया जाए और सभी काम शत-प्रतिशत मानक के अनुसार ही कराए जाएं। कहा कि शिकायत मिलने पर सभी की जांच अवश्य की जाएगी और शिकायत सही पाई गई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई होना तय है। बताया कि क्षेत्र के 1 दर्जन गांवों में जांच की गई है। समीक्षा के दौरान पटल सहायक सतीश कुमार समेत समस्त सचिव व क्षेत्रीय एडीओ पंचायत रहे।