विपक्ष के विधायकों के काम दिखाने को भाजपा नेताओं ने शुरू किया दौरा, अनौनी पीएचसी पहुंचे जिला उपाध्यक्ष





भीमापार। क्षेत्र में विपक्षी विधायकों के कार्यों से जनता को अवगत कराने के लिए भाजपा के पदाधिकारियों ने दौरा शुरू कर दिया है। इसी क्रम में बुधवार को भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजेश पासवान क्षेत्र के अनौनी पीएचसी पर पहुंचे। वहां दवाओं के स्टॉक, वितरण, टीकाकरण आदि का जायजा लिया। मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानीं। इसके बाद क्षेत्रीय लोगों से बातचीत की और सड़कों का हाल देखा। क्षेत्रीय विधायक सुभाष पासी पर हमला बोलते हुए कहा कि विधायक अपने क्षेत्र में नहीं रहते हैं। वो अपने विधानसभा के गरीबों का हाल नहीं पूछने आते। कहा कि क्षेत्र की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं और विधायक द्वारा कभी दौरा नहीं किया गया। इसके अलावा उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था से संतुष्टि जताई। कहा कि योगी सरकार में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं। इस मौके पर विष्णु प्रताप सिंह, संजीव पांडेय, डॉ. प्रकाश पांडेय, राजनाथ, चन्द्रशेखर यादव, बृजनन्दन रावत, संतोष भारद्वाज आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< माता वैष्णो देवी के दर्शन को रवाना हुआ अधिवक्ताओं का जत्था
पोषण अभियान को जन आंदोलन बनाकर ही मिल सकती है कुपोषण पर जीत - डीपीओ >>