जखनियां ब्लॉक के इस ग्राम पंचायत सचिव पर लगा धांधली का आरोप, पंचायत सहायक पद पर अपात्र का चयन करने की डीएम से हुई शिकायत





दुल्लहपुर। पंचायत सहायक पद पर सर्वाधिक अंक पाने वाले का चयन किए जाने के प्रदेश सरकार के आदेश की अवहेलना करने का आरोप जखनियां ब्लॉक के नेवादसानी मेंहदीपुर के ग्राम विकास अधिकारी पर लगा है। आरोप है कि सचिव द्वारा सरकारी आदेश को धता बताते हुए व सभी मानकों को दरकिनार करते हुए अपने निजी स्वार्थ के तहत गांव के ही अपात्र अभ्यर्थी का चयन किया गया है। जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी से करने के साथ ही डीपीआरओ से करके जांच व कार्रवाई की मांग की गई है। इस बाबत गांव निवासी अरविंद यादव ने जिलाधिकारी कार्यालय में पत्र देकर आरोप लगाया कि चयन प्रक्रिया में सचिव द्वारा घोर धांधली की गई है और गांव के अपात्र व्यक्ति का चयन किया गया है। कहा कि शासनादेश में कहा गया था कि किसी परिवार में अगर कोरोना काल में माता या पिता में से किसी एक की मौत हुई हो और वो व्यक्ति कोरोना काल में उनकी मौत का प्रमाणपत्र लगाता है तो चयन में उक्त व्यक्ति को वरीयता दी जाएगी। कहा कि ग्राम सचिव द्वारा पूरी तरह से फर्जीवाड़ा करके पात्र को रोककर अपात्र का चयन किया गया है। कहा कि उन्होंने पहले ही से अपने सभी प्रमाणपत्र निर्धारित तिथि से पूर्व ही बीडीओ कार्यालय में जमा करा दिया था और उसकी पावती भी रखी है। इसके बावजूद किसी और का चयन कर लिया गया है। उन्होंने मामले की जांच कराकर डीएम व डीपीआरओ से कार्रवाई की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मानसिक विक्षिप्त महिला की ट्रेन से कटकर मौत, नहीं हो सकी शिनाख्त
किसान सम्मेलन में ऐतिहासिक उपस्थिति दर्ज कराने की तैयारी में गाजीपुर भाजपा किसान मोर्चा, बनी रणनीति >>