गाजीपुर में मौत की पिच पर शतकवीर बना कोरोना, 103 हुई मृतकों की संख्या
गाजीपुर। गाजीपुर में आखिरकार कोरोना ने मौत का शतक मार ही दिया। लंबे समय से कोरोना संक्रमितों की मौत पर लगी लगाम गुरूवार को टूट गई और एक ही दिन में 4 संक्रमितों की मौत हो गई। जिसके साथ ही जिले में आधिकारिक रूप से कोरोना मृतकों की कुल संख्या 102 व अनाधिकृत रूप से मृतकों की संख्या 103 हो चुकी है। गुरूवार को हुई संक्रमितों की मौत में से 1 मौत के बारे में संभवतः विभाग को अभी जानकारी नहीं है। गुरूवार को हुई 4 संक्रमितों की मौत में पहली मौत सैदपुर के महमूदपुर हथिनी निवासी किराने के दुकानदार दीनानाथ कश्यप 52 की हुई। वो कई दिनों से बीमार थे और उन्हें सर्दी खांसी आ रही थी। गुरूवार को परिजनों ने उनकी जांच सैदपुर में कराई तो वो संक्रमित मिले। जिसके बाद उन्हें वाराणसी लेकर चले लेकिन रास्ते में ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करना चाहा। लेकिन उनकी मौत हो गई। दूसरी मौत जिला मुख्यालय स्थित सकलेनाबाद निवासी प्रदीप 40 पुत्र श्याम मनोहर की हुई। मृतक प्रयागराज में रहकर निजी कंपनी में नौकरी करते थे। बीते 4 अप्रैल को वो घर आए थे। बुखार आने पर निजी चिकित्सक से उपचार कराया लेकिन सुधार न होने पर 10 अप्रैल को जिला अस्पताल में जांच कराई। जिसमें वो संक्रमित मिले। स्वास्थ्य बिगड़ने पर उन्हें वाराणसी ले जाया गया, जहां 12 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। तीसरी मौत मनिहारी की गिरजा देवी 45 पत्नी मोहन की हुई।