जर्जर विद्युत तारों से बरसने लगी आग, चिंगारी ने लील ली 2 बीघे खड़ी फसल





जखनियां। भुड़कुड़ा थानाक्षेत्र के आगापुर सानी गांव में एक सप्ताह के अंदर दूरी बार आग लग गई। मंगलवार की दोपहर शार्ट सर्किट से लगी आग के चलते 2 बीघा गेहूं की फसल राख हो गई। गांव निवासी बाबूराम पांडेय के खेत पर से तार गुजरा है। पदुमपुर फीडर से गुजरे तार काफी नीचे तक लटके हुए हैं। जिसके चलते आए दिन आगजनी होती रहती है। इस बीच मंगलवार की दोपहर तार से निकली चिंगारी सीधे बाबूराम के गेहूं की फसल पर गिरी और देखते ही देखते 2 बीघे गेहूं की फसल राख हो गई। किसी तरह से आग पर काबू पाकर आग को अगल-बगल फैलने से रोका गया। सूचना के बाद लेखपाल सौरभ राम व राजस्व निरीक्षक अनिल राम ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर तार के चलते आए दिन घटनाएं होती रहती हैं और सूचना के बाद भी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी अनदेखी करते रहते हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< होली पर जमकर हुआ होलियाना हुड़दंग, सुबह से शाम तक चलता रहा रंग व गुलाल का दौर
कृषि को छोड़ सभी विभागों ने पूरा किया संचारी नियंत्रण अभियान का लक्ष्य, मिले टीबी के 8 नए मरीज >>