सड़क में बने गड्ढे ने ले ली पूर्व प्रधान के पुत्र की जान, 4 बहनों की सूनी हो गई राखी की थाली





दुल्लहपुर। स्थानीय कस्बा स्थित चौहान मार्केट में रविवार की दोपहर ट्रैक्टर से गिरकर पूर्व प्रधान के इकलौते पुत्र की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। क्षेत्र के झोरिया गांव निवासी श्रीवास्तव चौहान 22 पूर्व प्रधान स्व. लल्लन चौहान का इकलौता पुत्र था। रविवार की दोपहर करीब 2 बजे वो अपने साथी के साथ ट्रैक्टर पर बैठकर दुल्लहपुर बाजार आ रहा था। इस बीच सड़क में बने गड्ढे के चलते ट्रैक्टर उछल गया और श्रीवास्तव चौहान नीचे गिर पड़ा। घटना में वो सीधे ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई। 4 बहनों का इकलौजा भाई श्रीवास्तव चौहान क्षेत्र के एक कॉलेज से डी. फार्मा की पढ़ाई कर रहा था। पिता के निधन के बाद से परिवार की पूरी जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। अभी तक किसी भी बहन की शादी नहीं हुई है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया और परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक पिता की राजनैतिक विरासत को आगे बढ़ाने के लिए अपने चचेरे भाई अजीत चौहान के लिए ग्राम प्रधान पद की चुनाव की तैयारी में जुटा हुआ था। घटना ने रंगों के पर्व पर उनके जीवन को काला कर दिया और बहनों से उनकी राखी की थाली सूनी कर दी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< ऑटो पलटने से चालक की दर्दनाक मौत, 4 रिश्तेदार घायल, मचा कोहराम
खानपुर : सेना के जवान की उपचार के दौरान मौत, गांव हुआ गमगीन >>