सैदपुर : पुलवामा हमले के शहीदों व बजरंग दल के रिंकू शर्मा की याद में युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च
सैदपुर। दो वर्ष पूर्व 2019 में आज के ही दिन पुलवामा में शहीद हुए देश के 40 सीआरपीएफ जवानों की याद में व दिल्ली में राम मंदिर के लिए समर्पण राशि जुटाने के दौरान जानलेवा घटना में जान गंवाने वाले रिंकू शर्मा की याद में रविवार को नगर के युवाओं ने पूरे नगर में कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने शहीदों व रिंकू के चित्र पर मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। नगर के मुख्य चौराहे से जुलूस शुरू होकर मुख्य बाजार, राजमार्ग होते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचा और वहां सभा में तब्दील हो गया। जुलूस में सभी हाथों में मोमबत्ती लेकर व शहीदों व रिंकू की तस्वीर लेकर चल रहे थे। तहसील मुख्यालय पर आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि कायर पाकिस्तान ने पुलवामा में शहीदों पर हमला करके देश के 40 वीरों की जान ली थी। लेकिन देश के जवानों ने 12 दिनों बाद ही पाकिस्तान को उसकी औकात बता दी। कहा कि देश पुलवामा के उस जख्म को कभी नहीं भूल पाएगा। इसके पश्चात दिल्ली में हुई बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू की नृशंस हत्या पर कहा कि दरिंदों ने जिस थाली में खाया उसी में छेद किया। सरकार को उन हत्यारों को फांसी की सजा दिलाकर रिंकू को न्याय दिलाना चाहिए। इस मौके पर अमित चौरसिया, हरिशरण वर्मा, मोहित मिश्र, शुभम सिंह, सोनू पंडित, अंकित वर्मा, मोहित बरनवाल आदि रहे।