दिल्ली के रिंकू शर्मा हत्याकांड पर फूटा रामभक्तों का गुस्सा, हत्यारों के लिए की फांसी की मांग
खानपुर। दिल्ली में राम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि जुटाने वाले बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की नृशंस हत्या से पूरा क्षेत्र आक्रोशित व चिंतित है। पूरे क्षेत्र में लोगों में उक्त घटना को लेकर गुस्से के साथ ही हैरानी भी है कि इस तरह की नृशंसता क्यों की गई। इसी क्रम में शुक्रवार को क्षेत्र के नायकडीह में दिवंगत रिंकू के लिए रामभक्तों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजन कर श्रद्धांजलि दी। राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह कर रहे अचल सिंह ने कहा कि सच्चे रामभक्त रिंकू शर्मा को आपसी विवाद की आड़ में वर्ग विशेष के हत्यारों द्वारा सिर्फ इसलिए नृशंसता से मार डाला गया क्योंकि वो क्षेत्र में रामभक्ति का प्रचार करते थे और राम मंदिर के लिए समर्पण राशि जुटा रहे थे। कहा कि 500 सालों के लंबे अंतराल व कई दशकों के कानूनी संघर्ष के बाद अब जब अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है तो समाज के अराजक तत्व बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। कहा कि इस तरह की घटना को हम रामभक्त कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। दिल्ली व केंद्र सरकार इस मामले में पकड़े गए हत्यारों को फांसी दिलाकर एक मिसाल कायम करे। इस मौके पर तेजबहादुर सिंह, संतोष भारद्वाज, श्यामकुवंर मौर्य, बेचू बिन्द, पप्पू सिंह आदि रहे।