रास्ता भटककर किसान तक पहुंची मौत, दर्दनाक हादसे में दर्जन भर घायल, 1 की मौत
खानपुर। स्थानीय खानपुर बाजार में कोआपरेटिव तिराहे पर रविवार को रास्ता भटका हुआ एक ट्रक काल बनकर आ गया और बैक करने के दौरान वहां स्थित एक मकान में घुस गया। जिससे मकान के छज्जे समेत करीब 10 दुकानों के सीमेंटेड शेड धराशायी हो गए, जिसमें वहां मौजूद खरीदारी कर रहे लोगों व दुकानदारों समेत करीब दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एक अधेड़ किसान की मौत भी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए भेजा। वहीं बाद में मुआयना के लिए क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी भी सीएचसी पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। खानपुर बाजार में अभय सिंह का मकान है। उसमें कई दुकानदारों ने दुकान किया है तो कुछ वहीं पर सब्जी आदि बेचते हैं। रविवार को बैरहिया निवासी रामव्रत बिंद 60 वहीं पर बैठकर अखबार पढ़ रहे थे और कई लोग सामान खरीद रहे थे। रविवार का साप्ताहिक बाजार होने के चलते ईंट भट्ठे वाले मजदूरों की भी वहां काफी भीड़ थी। शाम करीब 3 बजे एक बालू लदा ट्रक रास्ता भटक गया और खानपुर बाजार में पहुंच गया। वहां रास्ता पूछकर वो ट्रक को घुमाने लगा और तभी ट्रक मकान में घुस गई। जिससे वहां स्थित दर्जनों दुकानों के सीमेंटेड शेड व मकान का छज्जा टूटकर नीचे आ गिरा। जिसमें दर्जन भर लोग दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद पूरे बाजार में हड़कंप व चीख पुकार मच गई। जो जहां था वहां से भागकर वहां पहुंचा और घायलों को मलबे के नीचे से निकालकर पुलिस को सूचना दी और उपचार के लिए भेजा। वहीं मौके पर पहुंची जेसीबी ने भी मलबा हटाया, तब जाकर सभी को निकाला जा सका। घटना में आंशिक घायलों ने मौधा, अनौनी, खानपुर आदि में उपचार कराया, लेकिन गंभीर रूप से घायलों को सैदपुर सीएचसी भेजा गया। जहां फरिदहां निवासी चंद्रबली मौर्य 53, सुभाष बिंद 40, लौलहां निवासी राममूरत 65, जमीन संदल निवासी शोभनाथ 32, खानपुर की फातिमा 50 पत्नी जब्बार, विनोद मौर्य 38, सल्तू मास्टर 60, शोभू बिंद 25, मंगरू विश्वकर्मा 55, खुशबून्निशां 45, मुन्नीलाल बिंद 48 आदि गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा साइकिल से खाद लेने खानपुर बाजार पहुंचकर मकान के नीचे अखबार पढ़ रहे किसान रामव्रत बिंद 60 की वहीं दबने से मौत हो गई। जिसके बाद सभी को सैदपुर सीएचसी भेजा गया, जहां रामव्रत को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं बाकियों को रेफर कर दिया गया। इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। 3 पुत्र व दो पुत्रियों के पिता रामव्रत की पत्नी शांति समेत बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था। घटना के बाद क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी भी हादसे का मुआयना करने सीएचसी पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।