हर धर्म व जातियों को लेकर चलती है कांग्रेस, नहीं होता है किसी तरह का भेदभाव - जिलाध्यक्ष





जखनियां। क्षेत्र के ओड़ासन गांव में रविवार को कांग्रेस की न्याय पंचायत स्तरीय बैठक हुई। जिसमें पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। इस दौरान ब्लॉक उपाध्यक्ष के रूप में रुद्र प्रताप सिंह, रामप्रवेश पांडेय ब्लॉक महासचिव, सचिव मनोज प्रजापति, न्याय पंचायत अध्यक्ष शिव प्रसाद मिश्र, जाहीं गांव में अध्यक्ष शंभू चौहान, बेलहरा में बजरंगी पांडेय, राजापुर में सलीम अंसारी, ओड़ासन में कमलधारी राम व मीरपुर में आकाश पांडेय को अध्यक्ष चुना गया। जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि जब लोगों से मैं ये कहता हूं कि मैं कांग्रेस का सिपाही हूं तो कोई ये नहीं पूछता कि आप किस जाति के हैं, जबकि सपा व बसपा का नाम लेते ही लोग किसी न किसी जाति या व्यक्ति विशेष के नजरिए से देखने लगते हैं। कहा कि कांग्रेस में कभी जाति या धर्म का भेदभाव नहीं होता। पार्टी हर धर्म व हर संप्रदाय को साथ लेकर चलती है। ब्लॉक अध्यक्ष देवनारायण सिंह ने कहा कि पार्टी के संगठन सृजन का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। इस मौके पर चम्भित राम, डॉ अवधेश भारती, बृजेश गौतम, सर्वानंद चौबे, अनिल कुमार सिंह, मोहन राजभर, अजय शंकर पाठक, ओमप्रकाश गिरी, भोला यादव, मनोज प्रजापति आदि रहे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को यूपी लाने को रवाना हुई गाजीपुर पुलिस, योगी सरकार की अपील पर सुप्रीम कोर्ट ने जेल अधीक्षक को जारी की थी नोटिस
परिजनों की डांट से नाराज किशोरी ने खाया विषाक्त, रेफर >>