एनएचएआई की वादाखिलाफी ने ले ली स्कूल जा रहे छात्र की जान, फोरलेन पर कार ने तिनके की तरह उड़ाया
देवकली। नंदगंज थानाक्षेत्र के देवकली से गुजरे गोरखपुर-वाराणसी फोरलेन पर सर्विस रोड न होना आखिरकार एक किशोर छात्र के लिए जानलेवा साबित हो ही गया। शनिवार को सर्विस लेन के अभाव में मुख्य मार्ग से स्कूल जा रहे साइकिल सवार छात्र को कार ने टक्कर मार दी। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया और उपचार को ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। देवकली में दर्जनों स्कूल-कॉलेज व घना बाजार होने के बावजूद एनएचएआई द्वारा वहां फोरलेन का सर्विस लेन नहीं बनाया गया है। जिससे सभी छात्र मुख्य मार्ग से ही गुजरने को विवश हैं। रोजाना वो जान दांव पर लगाकर मुख्य मार्ग से स्कूल जाते हैं। बड़हरा निवासी शिवम यादव 16 पुत्र सर्वेश यादव देवकली के होलीक्रॉस स्कूल में 9वीं का छात्र था और वो शनिवार को साइकिल से रोज की तरह कोचिंग व वहां से स्कूल जा रहा था। अभी वो ब्लॉक मोड़ के पास पहुंचा ही था कि तभी गाजीपुर की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोग परिजनों के साथ उसे लेकर सैदपुर सीएचसी पहुंचे, जहां से उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया। लेकिन रास्ते में ही शिवम ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इस कदर तेज थी कि किशोर करीब 15 फीट हवा में उछल गया और फिर कार पर ही आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर घटना के बाद कार भी डिवाईडर से टकरा गई, जिससे उसका टायर फट गया और कार चालक कार छोड़ मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद पहुंचे नंदगंज एसओ राकेश सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक दो भाईयों में बड़ा था। घटना के बाद मां इंदू समेत सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। मां बार-बार अचेत हो जा रही थी और होश में आने पर एनएचएआई व कार चालक को कोस रही थी। गौरतलब है कि देवकली के अलावा बाकी सभी बाजारों में सर्विस लेन बनाई गई है। लेकिन देवकली में सड़क निर्माण के दौरान सर्विस लेन का वादा करने के बावजूद विभाग ने उसे बनवाना तो दूर, अपने प्रोजेक्ट में भी शामिल नहीं किया है। जिसके चलते वहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। शनिवार को शिवम की मौत के बाद अब ग्रामीणों का आक्रोश काफी बढ़ गया है।