5 दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का समापन, अंतिम दिन प्रशिक्षुओं ने सीखे आपदा प्रबंधन समेत कई गुर
जखनियां। भारत स्काउट गाइड के तत्वावधान में क्षेत्र के सरदरजहांपुर स्थित मां गोमती बालिका महाविद्यालय में स्काउट गाइडों के पांच दिवसीय शिविर के अंतिम दिन बीटीसी प्रशिक्षुओं ने आपदा प्रबंधन समेत कई विधाओं का प्रशिक्षण लिया। इस दौरान उन्होंने ध्वज शिष्टाचार, गांठ फांस, बंधन-खूंटा फांस, अर्ध फांस, घेरा फांस आदि के अलावा दैवीय आपदा के समय प्राथमिक उपचार, प्राथमिक चिकित्सा व कपड़े के सहारे आदर्श स्टैंड का निर्माण करने का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर में प्रशिक्षुओं ने खुले आसमान के नीचे कम संसाधनों में लजीज भोजन तैयार किया, जिसका सभी ने लुत्फ उठाया। अंतिम दिन शिविर का निरीक्षण प्रबंधक मुसाफिर यादव ने किया। कहा कि प्रशिक्षण के दौरान मिली जानकारियों को आत्मसात किया जाना आवश्यक है। आयुक्त अखिलेश कुमार यादव, अमन कुमारी, बृजेश यादव, प्राचार्य डॉ. पूनम यादव, संजय यादव, सोमनाथ यादव, मुकेश, उमेश यादव, चंद्रशेखर, संजय यादव आदि रहे।