पेयजल व जमीनों के बचाव को कूड़ा डंपिंग ग्राउंड्स पर सैनेटरी लैंडफिल करा रहा नगर पंचायत





सैदपुर। स्वच्छ भारत मिशन के तहत कूड़ा डंपिंग स्थलों पर सैनेटरी लैंडफिल किए जाने का कार्य किया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को नगर पंचायत के द्वारा इस्माइलपुर गांव में बनाए गए कूड़ा डंपिंग स्थल पर सैनेटरी लैंडफिल किया गया। बता दें कि नगर से निकलने वाले कूड़े की डंपिंग के लिए कुछ वर्षों पहले इस्माइलपुर गांव में जमीन खरीदी गई थी। जमीन खरीदारी के बाद चहारदीवारी बनवाने के बाद नगर से निकलने वाला कूड़ा वहां फेंका जाता है। कूड़ा डंपिंग स्थल पर ईओ संतोष मिश्र कर्मचारियों के साथ पहुंचे और सैनेटरी लैंडफिल का कार्य कराया। ईओ ने बताया कि कूड़े इकट्ठा होने से उसमें से निकलने वाले जल रिसाव से जमीन खराब होती है। सैनेटरी लैंडफिल किए जाने से यह समस्या खत्म होगी साथ ही दुर्गंध आदि से भी निजात मिलेगी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< किसान दिवस पर किसानों को मैसी टैफे ट्रैक्टर ने दिया तोहफा, लकी ड्रॉ विजेताओं को मिला टीवी, फ्रिज व वॉशिंग मशीन
पत्रकार को पितृशोक, शोक में पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि >>