कोटेदार लक्ष्मीबाई समूह ने दिखाया दम, बिना तौल किए राशन उठाने से किया इंकार, हुज्जत के बाद विपणन निरीक्षक ने दिया आश्वासन
बहरियाबाद। क्षेत्र के इब्राहिमपुर ग्राम पंचायत की नव नियुक्त कोटेदार लक्ष्मीबाई समूह की महिलाओं ने गुरुवार को सादात स्थित राशन उठान केन्द्र से राशन उठाने से मना कर दिया और कहा कि वो बिना वजन किए बोरे में राशन नहीं लेंगी। बाद में ग्राम प्रधान के पहुंचने पर हो-हल्ला के बाद विपणन निरीक्षक द्वारा आगामी 19 दिसम्बर को तौलकर राशन देने के आश्वासन पर समूह की महिलाएं वापस लौट गई। मामला कुछ यूँ है कि इब्राहिमपुर ग्राम पंचायत में खुली बैठक के बाद लक्ष्मीबाई समूह की महिलाओं को पंचायत का कोटा मिला है। जिसके बाद समूह की सेल्समैन प्रीति देवी के साथ समूह की महिलाएं गुरुवार को राशन उठान करने सादात केन्द्र पर पहुंची। वहां तैनात कर्मियों द्वारा बगैर तौल के 52 किग्रा प्रति बोरी के हिसाब से राशन ट्रैक्टर पर रखा जाने लगा। जिस पर समूह की महिलाओं ने प्रत्येक बोरी को तौलकर राशन देने की बात की तो कर्मियों ने कहा, हमें 40 दुकानदारों को राशन देना है। ऐसे में तौलकर देना सम्भव नहीं है। समूह की महिलाओं ने देखा कि लगभग प्रत्येक बोरी में लगभग 4 से 5 किग्रा राशन कम है तो उन्होंने ट्रैक्टर पर लदे कुल 60 बोरी राशन को न ले जाने की बात करते हुए ग्राम प्रधान अंकुर सिंह को फ़ोन कर पूरा मामला बताया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान ने विपणन निरीक्षक जितेन्द्र बहादुर सिंह से बात की। काफी देर तक हुज्जत के बाद विपणन निरीक्षक ने 19 दिसंबर को तौलकर राशन देने का आश्वासन दिया, जब जाकर ट्रैक्टर पर राशन को कर्मियों ने उतारा। समूह की सेल्समैन प्रीति देवी ने बताया कि कुल 121 बोरी चावल व 152 बोरी गेहूं का उठान करना था। प्रत्येक बोरी में 4-6 किग्रा राशन कम होने से लगभग 9 से 10 क्विंटल राशन का कम उठान होता। जिससे सभी कार्डधारकों को यूनिट के अनुसार राशन वितरण करना सम्भव नहीं होता। ऐसे में हमारी जिलाधिकारी सहित सम्बंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से हमारी मांग है कि जब भी केन्द्र से किसी को भी राशन दिया जाए तो तौल कर ही दिया जाए। इधर ग्राम प्रधान अंकुर सिंह ने जखनियां के आपूर्ति निरीक्षक अमित यादव से बात कर पूरा मामला बताया तो उन्होंने कहा कि लिखित रूप से तौलकर राशन देने की शिकायत करें। निश्चित रूप से तौलकर राशन दिया जायेगा। गौरतलब है कि इस मामले में इब्राहिमपुर निवासी सोनू सिंह ने गुरुवार को ही राशन उठान सम्बंधित पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर करके कोटेदारों द्वारा केन्द्र से वजन कराकर राशन उठान कराने की मांग की है।