धान खरीद की हकीकत जानने क्रय केंद्रों पर धमके डीएम, खुले में मिला सैकड़ों कुंतल धान तो प्रभारी को जमकर लगाई फटकार





मुहम्मदाबाद। देश के अलग-अलग हिस्सों में कृषि सुधार कानूनों के विरोध के बीच गुरूवार को किसानों से धान खरीद की हकीकत जानने के लिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कई धान क्रय केंद्रों का ताबड़तोड़ निरीक्षण किया। इस दौरान एक केंद्र पर खुले में धान रखे जाने पर जिलाधिकारी बिफर गए और केंद्र प्रभारी को जमकर फटकार लगाई। गुरूवार को डीएम सेवराई, रेवतीपुर, उतरौली, अमौरा आदि धान क्रय केंद्रों पर पहुंचे। इस दौरान सेवराई में तौल की समस्या देख वहां पर कांटा बढ़ाने की बात कही। वहीं रेवतीपुर केंद्र पर खुले आसमान के नीचे सैकड़ों कुंतल धान रखा देख वो बिफर उठे और केंद्र प्रभारी को जमकर लताड़ लगाई। कहा कि इसे तत्काल अन्यत्र रखवाया जाए। इसके पश्चात वो आगे रवाना हो गए। जाते-जाते प्रभारियों को निर्देश दिया कि किसानों से धान खरीद के भुगतान को 72 घंटों के अंदर कराएं और खरीद में उन्हें प्राथमिकता दें।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< रेलवे की जमीन पर हुए अवैध कब्जे पर चली जेसीबी, अतिक्रमणकारियों में हड़कंप
बिजली चोरी कर रहे 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज, 15 के कटे कनेक्शन व पौने 2 लाख की वसूली >>