कोतवाल ने किया अत्याधुनिक जिम का शुभारंभ, लोगों को मिलेगा लाभ
सैदपुर। नगर स्थित स्टेशन रोड पर मंगलवार को बॉस जिम का शुभारंभ कोतवाल रविंद्रभूषण मौर्य ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने जिम का अवलोकन किया और मशीनों के संचालन के बारे में भी समझा। कहा कि सैदपुर कस्बे में आधुनिक मशीनों से युक्त जिम खुलने से नगर समेत आसपास के गांवों के लोगों को काफी सहूलियत होगी और वो फिट रहेंगे। कोतवाल ने जिम संचालक रजनीश सिंह ने एक-एक कर जिम में लगे दो ट्रेडमिल, दो स्पिन बाइक, बैक मशीन, लेग कर्ल, फुल फ्लाइट, ओलंपिक फ्लैट बेंच आदि मशीनों को बारे में जानकारी ली। बताया कि जिम सुबह पांच से दस बजे तक व शाम में चार से रात दस बजे तक चलेगा। दोपहर में यहां डांस क्लासेज चलेंगे। बताया कि जिम में वाराणसी से प्रशिक्षक आए हैं। जो लोगों को फिट रहने के तरीके, सही खान पान आदि के बारे में जानकारी देंगे। इस मौके पर प्रदीप चंद्र, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रहलाद दास जायसवाल, पुजारी सूर्यकांत मिश्र, सोनू सिंह, दीपक जायसवाल, चंद्रकांत मिश्रा, अविनाश चंद्र बरनवाल, आकाश पांडेय, अर्जुन, राघवेंद्र, मनोज, पूनम आदि रहे।