30 घंटे पूर्व टूटा था पोल, अब तक अंधेरे में हैं सैकड़ों गांव





नंदगंज। स्थानीय नंदगंज विद्युत उपकेन्द्र पर विभाग के उच्चाधिकारियों की उदासीनता से 30 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप है, जिसके फलस्वरुप सैकड़ो गांवों में घनघोर अंधेरा फैला हुआ है। बिजली के अभाव में पेयजल का भी गम्भीर संकट उत्पन्न हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सैदपुर के बैजूनगर के पास विगत सोमवार को सुबह 11 बजे पीएनसी के डम्फर से धक्का लगने की वजह से दो खम्भें टूट गये तथा 8 खम्भों के तार टूट कर गिर गये। अधिकारी सोमवार को तो दूसरे जगह से जोड़कर आपूर्ति कुछ घंटे दिए लेकिन मंगलवार सुबह से ही बिजली बुधवार रात तक गायब है। मंगलवार को विद्युतकर्मी पूरे दिन खम्भा व तार ठीक करने की कोशिश किये लेकिन ठीक नहीं हुआ। अब अधिकारी फोन भी नहीं उठा रहें हैं। शाम 6 बजे खबर लिखे जाने तक आपूर्ति बहाल नहीं हुई थी।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< प्रशासन पर भी भारी पड़ रहे ईसा प्रार्थना सभा संचालक, बहरियाबाद में फिर से धर्मांतरण करवाए जाने की आशंका
प्रशासन या चालक! आखिर किसकी लापरवाही से गईं 5 जिंदगियां, मौत से जूझ रहे हैं 6 मजदूर >>