पानी टंकी के खराब गुणवत्ता की शिकायत पर पहुंची थी टीम कि तभी.......





भीमापार। ग्राम प्रधान की शिकायत पर बुधवार को गांव में पहुंची टीम के निरीक्षण में पानी टंकी में सब कुछ ओके मिला। हालांकि एक स्थान पर कमी मिलने पर उन्होंने संबंधित जेई को लताड़ा। भीमापार स्थित पानी टंकी के करीब 2 वर्ष पूर्व हुए निर्माण को लेकर ग्राम प्रधान द्वारा शिकायत किया गया था कि टंकी में काफी ज्यादा मात्रा में बालू है। साथ ही इसके निर्माण में प्रयोग की गई पाइप ठेकेदार द्वारा घटिया गुणवत्ता की लगाई गई है जिसके चलते पाइप में कई स्थानों पर लीकेज है। इस पर बुधवार को जिला विकास अधिकारी एम लाल पांडेय के साथ जिला परियोजना प्रबंधक नीरज राय पहुंचे और पानी टंकी की जांच कराई। उसमें मानक के अनुरू पसाढ़े 5 इंच बालू निकला। इसके पश्चात गांव में कई स्थानों पर घूमकर पाइप के गुणवत्ता की जांच की लेकिन कहीं पर भी शिकायत के अनुसार पाइप में लीकेज नहीं मिला। हालांकि मानक के अनुसार 3 फीट नीचे होने वाले पाइप के डेढ़ फीट पर होने पर अधिकारियों ने संबंधित जेई को लताड़ा और इसकी शिकायत भी नोट कर ले गए। इस मौके पर सादात बीडीओ अरूण पांडेय, तकनीकी अधिकारी अबू फैजल, सचिव आरती सिंह, अनिल कुमार, राकेश चौहान सहित ग्रामीण मुन्ना प्रधान, कालीचरण यादव, जूना पांडेय आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< बाल दिवस पर चमके लालसा इंटरनेशनल के बच्चे, विजेताओं को किया सम्मानित
बकुलियापुर समेत कई विद्यालयों में मना बाल दिवस, शिक्षा संग खेल पर भी दिया जोर >>