बाल दिवस पर चमके लालसा इंटरनेशनल के बच्चे, विजेताओं को किया सम्मानित





बहरियाबाद। क्षेत्र के रायपुर स्थित लालसा इंटरनेशनल स्कूल में बाल दिवस का पर्व स्पोर्ट्स डे के रूप में धूमधाम से मनाई गई। छठ पूजा की छुट्टी होने के बावजूद बच्चों को खास होने का एहसा दिलाने के लिए उन्हें बिना बैग के बुलाया गया था। इस दौरान प्रतियोगिता में पंडित नेहरू पर निबंध व चित्रकला के अलावा जूनियर बच्चों के बीच सेक रेस, जलेबी रेस आयोजित किए गए। सीनियर बच्चों के बीच टॉफी रेस, बैलून रेस, रस्सी खींच, नींबू दौड़ आदि आयोजित किए गए। बैलून रेस में बच्चों के पैरों में गुब्बारे बांधकर उन्हें दौड़ाया। सामूहिक प्रतियोगिता में लड़कों के बीच कबड्डी व बालिकाओं के बीच खो-खो का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कबड्डी में सौरभ यादव, आयान फैजल, शशांक पांडेय, संघरत्न राव व प्रतीक चौबे की टीम, खो-खो में श्रुति श्रीवास्तव व सलोनी यादव की टीम, रस्सी खींच में शशांक पांडेय, सौरभ यादव व विनीत यादव की टीम समेत अन्य के प्रथम आने पर प्रबंधक अजय कुमार यादव द्वारा प्रशस्ति पत्र के साथ ही स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कहा कि बाल दिवस के दिन छुट्टी पड़ जाने के बावजूद उन्हें बुलाकर प्रतियोगिताएं कराई गई ताकि उनका मनोबल बढ़ सके। इसके पश्चात विद्यालय के सभी बच्चों में मिठाईयां व चाकलेट वितरित किए गए। इस मौके पर प्रधानाचार्य वासुदेव सिंह यादव, एसपी पांडेय, रवि कुशवाहा, विमल कुशवाहा, विनोद कुशवाहा, गोपाल सेन आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 14 साल तक यहां चलेगा रामचरित मानस
पानी टंकी के खराब गुणवत्ता की शिकायत पर पहुंची थी टीम कि तभी....... >>