भाजपा सदस्यता अभियान : 230 लोगों ने किया मिस्ड कॉल लेकिन 167 का ही लगा फोन, बाकियों का बाद में होगा पंजीकरण





गाजीपुर। गाजीपुर भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ शनिवार को नगर के बंशीबाजार स्थित पैलेस में प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी लक्ष्मणाचार्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा के हाथों किया गया। इस दौरान आईटी विभाग के कार्यकर्ताओं ने कैम्प के माध्यम से लोगों की सदस्यता ग्रहण कराया। विभाग के जिला संयोजक कार्तिक गुप्ता के नेतृत्व में आईटी कार्यकर्ताओं ने 167 लोगों को प्राथमिक सदस्य बनाया। बताया कि करीब 230 लोगों ने उक्त नंबर पर मिस्ड कॉल किया था। लेकिन नेटवर्क की व्यस्तता के कारण 167 लोगों को ही पंजीकरण नम्बर प्राप्त हुआ। जिन्हें प्राथमिक सदस्य बनाया गया। कहा कि जिनका पंजीकरण नम्बर नही आया है, उनका नंबर बाद में आने पर उन्हें पंजीकृत कर लिया जाएगा। बताया कि आईटी विभाग के कार्यकर्ता जिला से लेकर बूथ तक सदस्यता अभियान कैम्प के माध्यम से चलायेंगे। इसके साथ ही स्कूलों, कालेज, कोचिंग सेंटर और प्रमुख चौराहों पर भी कैम्प के माध्यम से सदस्य बनाये जायेंगे। इस मौके पर जिला सह संयोजक दुष्यंत सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य दीपक सिंह, हर्षजीत सिंह, अभी मद्धेशिया, अजय कुशवाहा, अनमोल मद्धेशिया, पीयूषकांत शर्मा, संजय कटियार आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< पहले ही दिन ध्वस्त हुआ भाजपा के सदस्यता अभियान का नंबर, भारी ट्रैफिक से एरर हुआ सर्वर
‘मम्मी-पापा भूल न जाना, समय से मेरा नाम लिखवाना’ के नारों के साथ कस्बे में घूमे स्कूलों के बच्चे >>