‘मम्मी-पापा भूल न जाना, समय से मेरा नाम लिखवाना’ के नारों के साथ कस्बे में घूमे स्कूलों के बच्चे





मरदह। सर्व शिक्षा अभियान के तहत शनिवार को दर्जनों परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने पूरे कस्बे में ब्लाक स्तरीय जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान ब्लाक संसाधन केंद्र से रैली को ब्लाक प्रमुख डा. निधि मौर्य व खण्ड शिक्षा अधिकारी उदयराज मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली वहां से शुरू होकर थाना, राजभर बस्ती से होते हुए बंसफोर बस्ती, ब्लाक रोड, महाहर रोड होते हुए पूरे नगर में घूमी। इस दौरान बच्चे हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए हुए नारे लगाते चल रहे थे। जिसमें आधी रोटी खाएंगे, फिर भी पढ़ने जाएंगे, मम्मी पापा भूल ना जाना, समय से हमारा स्कूल में दाखिला कराना, जो अनपढ़ रह जाएगा वो एक दिन पछताएगा जैसे नारे लगा रहे थे। इसके पूर्व ब्लाक प्रमुख ने लोगों से अपील किया कि अपने बच्चों का नामांकन जरूर कराएं। कहा कि शिक्षा का मानव जीवन में बहुत बड़ा महत्व होता है। शिक्षा से मानव अपने जीवन में सुधार लाता है और समाज का सर्वांगीण विकास होता है। खण्ड शिक्षाधिकारी ने कहा कि अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा दें जिससे वो समाज का एक बेहतर और शिक्षित नागरिक बने। इस मौके पर प्राशिसं के ब्लाक अध्यक्ष आनंद प्रकाश यादव, पूमाशिसं के ब्लाक अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय, एबीआरसी राजीव कुमार सिंह, राजू, माया सिंह, प्रभांश कुमार, विपिन कुमार सिंह, जगदीश नारायण चतुर्वेदी, भगवान पटवा, अंजली कन्नौजिया, सत्यवती मौर्य, अनिता आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< भाजपा सदस्यता अभियान : 230 लोगों ने किया मिस्ड कॉल लेकिन 167 का ही लगा फोन, बाकियों का बाद में होगा पंजीकरण
प्याज की बोरियों से छिपाकर गोकशी को जा रहे 20 बैलों को पुलिस ने किया बरामद, तस्कर फरार >>