पहले ही दिन ध्वस्त हुआ भाजपा के सदस्यता अभियान का नंबर, भारी ट्रैफिक से एरर हुआ सर्वर





सैदपुर। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा पूरे देश में एक साथ शुरू किए गए सदस्यता अभियान के लिए जारी किए गए नंबर पर पहले ही दिन इस कदर फोन किए गए उक्त नेटवर्क पर भारी ट्रैफिक होने से सर्वर एरर हो गया। जिसके चलते शाम को उक्त नंबर पर फोन करने पर लोगों के फोन ही नहीं लग रहे थे। शनिवार को वाराणसी से पीएम मोदी व कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया। वहीं गाजीपुर में प्रदेश उपाध्यक्ष व एमएलसी लक्ष्मणाचार्य के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने अभियान का शुभारंभ किया। इसके बाद शाम तक उक्त नंबर पर फोन करने पर फोन नहीं लगने की शिकायत आ रही थी और फिर ‘‘सर्वर एरर, ट्राई अगेन लेटर’’ का एक मैसेज फ्लैश होकर फोन अपने आप कट जा रहा था। कई बार लगाने के बाद भी फोन नहीं जा रहा था। पहले ही दिन सर्वर एरर होने से ये स्पष्ट हो रहा है कि पूरे देश भर से इस नंबर पर भारी संख्या में लोग फोन करके सदस्यता ले रहे हैं। वहीं सोशल साइटों पर भी लोगों द्वारा सदस्यता लिए जाने के बाद मिलने वाले एक मैसेज के स्क्रीनशॉट को भी खूब शेयर किया जा रहा है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गोरखपुर से विशेष प्रशिक्षण लेकर गांव पहुंचे 4 किसान करेंगे अपने साथियों का मार्गदर्शन, लोगों में खुशी
भाजपा सदस्यता अभियान : 230 लोगों ने किया मिस्ड कॉल लेकिन 167 का ही लगा फोन, बाकियों का बाद में होगा पंजीकरण >>