गोरखपुर से विशेष प्रशिक्षण लेकर गांव पहुंचे 4 किसान करेंगे अपने साथियों का मार्गदर्शन, लोगों में खुशी





खानपुर। बीते दिनों गोरखपुर में होने वाले किसानों के लिए 5 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्र के चयनित 4 किसान प्रशिक्षण लेकर शनिवार को अपने गांव पहुंचे। इस बाबत सहायक कृषि विकास अधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि क्षेत्र के तेतारपुर के बृजेश सिंह और दल्लन कुमार समेत चिलौना खुर्द के केदार यादव और राजाराम यादव को कृषि विभाग की तरफ से प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राजकीय कृषि विद्यालय, गोरखपुर भेजा गया था। जिसमें उन्हें प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाईजेशन फॉर इन सीटू मैनेजमेंट आफ क्रॉप रेजीड्यू के अन्तर्गत प्रशिक्षण दिया गया। इसके तहत फसल अवशेष को न जलाने और उनके प्रबन्धन से खेत में ही सड़ा कर खाद बनाने के साथ ही कृषि में यन्त्रीकरण को बढ़ावा देने की जरूरत सम्बंधित बातों को भी प्रशिक्षण के दौरान बताया गया। प्रशिक्षण लेकर आए सभी किसान इस कार्यक्रम के बाद काफी उत्साहित हैं और लोगों से अपने अनुभव भी साझा कर रहे हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते दांव पर लगी है हजारों की जान, सूबे के ऊर्जा मंत्री से भी की जा चुकी है शिकायत
पहले ही दिन ध्वस्त हुआ भाजपा के सदस्यता अभियान का नंबर, भारी ट्रैफिक से एरर हुआ सर्वर >>