विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते दांव पर लगी है हजारों की जान, सूबे के ऊर्जा मंत्री से भी की जा चुकी है शिकायत



अमित सहाय की खास खबर



बहरियाबाद। क्षेत्र स्थित झोटना पावर हाउस से सम्बद्ध ओड़ासन, बिजहरी, इब्राहिमपुर, डिहवा आदि गांवों में लगा बिजली पोल व तार अत्यंत जर्जर हो चुका है। जिससे आये दिन कहीं न कहीं तार टूटते रहते हैं और आपूर्ति बाधित हो जाती है। हादसे का भी अंदेशा हमेशा बना रहता है। बार-बार शिकायत के बावजूद विभाग उदासीन बना हुआ है। बीते चार जुलाई को युवा समाजसेवी व इब्राहिमपुर के ग्राम प्रधान अंकुर सिंह ने प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को पत्र लिखकर अत्यंत जर्जर एवं खतरनाक हो चुके खंभों व तारों को बदलने की गुहार लगाई। बिजहरी गांव में शंकर पाण्डेय के घर के पास लगे बिजली के पोल के ऊपर का सपोर्ट जिस पर तार लगा हुआ है, एक जमाने से टूटकर लटका हुआ है। यही हाल ओड़ासन गांव में धर्मेन्द्र मिश्रा के पम्पिंग सेट के पास लगे बिजली के पोल का भी है। विभाग की घोर लापरवाही का आलम यह है कि ओड़ासन में घनी आबादी के बीच लगा ट्रांसफार्मर खुले में एक चबूतरे पर रखा हुआ है। किसी प्रकार की कोई घेराबंदी इत्यादि कुछ नहीं है। ओड़ासन जंक्शन प्वाइंट से लगा तार पूरी तरह से जर्जर है। इब्राहिमपुर-बिजहरी मार्ग पर नहर पुलिया के पास लगा बिजली का पोल जिसका ऊपर से काफी हिस्सा टूट कर एक जमाने का गिर चुका है। जिससे पोल की ऊंचाई काफी कम हो गई है। टूटे खम्भे पर ही लगे जर्जर तारों में मेन लाइन का 11 हजार वोल्ट की बिजली प्रवाहित होती है। ऐसी स्थिति में वाहनों का आवागमन नित्य होता है। जब वाहन उक्त खम्भे के पास पहुंचते है तो जान जोखिम में डालकर बांस से तार को ऊपर उठाकर वाहन को आगे बढ़ाते हैं। कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। अन्य दर्जनों जगहों पर खम्भे व तार लटके पड़े हैं। जर्जर पोलों को बदलने के लिए लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व से खम्भे आकर पड़े हुए हैं। पर विभाग ने आज-तक उसे लगाने की जहमत तक नही उठाई। इस बाबत इब्राहिमपुर गांव के प्रधान अंकुर सिंह ने पूर्व में ऑनलाइन आईजीआरएस के माध्यम से विभाग के उच्च अधिकारियों को कई बार पत्र लिखा। जवाब में अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड तृतीय ने लिखित जवाब दिया कि एलएनटी कम्पनी द्वारा मार्च 2019 तक जर्जर तारों को बदल दिया जायेगा। पर स्थिति आज भी जस की तस है। इधर जेई मनोज पटेल का कहना है कि इस्टीमेट बनाकर डिविजन सैदपुर दे दिया गया है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< देवकली किसानों को अब तक नहीं मिली सम्मान निधि, खेतों में बीज डालने को जोह रहे बाट
गोरखपुर से विशेष प्रशिक्षण लेकर गांव पहुंचे 4 किसान करेंगे अपने साथियों का मार्गदर्शन, लोगों में खुशी >>