दुस्साहस! देशी शराब की दुकान से चलाया जा रहा था इतना बड़ा अवैध कारोबार, पुलिस ने किया सीज





खानपुर। थानाक्षेत्र के देशी शराब की दुकानों पर नकली शराब की बिक्री की लंबे समय से मिल रही शिकायत के बाद शनिवार को खानपुर एसओ जितेंद्र दुबे ने बिहारीगंज के सैनिक चौराहे पर स्थित एक देशी शराब की दुकान पर छापा मारा। इस दौरान वहां से नकली शराब मिलने पर उन्होंने दुकान को सीज करने के साथ ही दो युवकों को जेल भेज दिया। क्षेत्र में नकली शराब बेचे जाने की काफी समय से शिकातय मिल रही थी। शनिवार को थानाध्यक्ष जितेंद्र दुबे को मुखबिर से सूचना मिली कि सैनिक चौराहे पर खुली शराब की दुकान में नकली शराब बेची जा रही है। जिसके बाद उन्होंने तत्काल दुकान में छापेमारी की। जिसमें वहां से खुली गैलन में रखी गई 5 लीटर नकली शराब समेत अवैध रूप से तैयार की गई नकली शराब की पैक की गई 140 शीशियां भी बरामद हुईं। जिसके बाद पुलिस ने वहां उक्त शराब बेच रहे भुंवरपुर निवासी सेल्समैन सुनील पुत्र रामसमुझ व चंदौली के बलुआ निवासी अजीत मौर्य पुत्र जीतन मौर्य को गिरफ्तार कर संबंधित धारा में जेल भेज दिया। साथ ही दुकान को सीज करने के लिए आबकारी विभाग को निर्देशित करके सीज कराया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< यूपी कालेज के कर्मचारियों की मांग पूरी कराने को छात्र संघ ने दिया 24 जून तक का अल्टीमेटम, 21 दिनों से कर रहे हड़ताल
गाजीपुर की सृष्टि ने महाराष्ट्र में रोशन किया जनपद का नाम >>