भारत विकास परिषद ने शुरू कराया निःशुल्क प्याऊ, 30 जून तक मिलेगी सेवा
नंदगंज। भारत विकास परिषद की मौनीबाबा शाखा द्वारा रविवार की देर शाम निःशुल्क जल सेवा (प्याऊ) का शुभारंभ नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप स्थित दक्षिणमुखी संकटमोचन हनुमान मंदिर पर भारत माता एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत राहगीरों को लड्डू-बताशा खिलाकर व ठंडा पानी पिलाकर शुरुआत की गई। तत्पश्चात चोचकपुर मोड़ स्थित मंदिर पर भी स्टैंड सहित दूसरा प्याऊ लगवाया गया। इस सामाजिक कार्य में संजय कुमार (प्रांतीय संपर्क प्रमुख), डॉ. अरुण कुमार राय (जिला समन्वयक), जिलाध्यक्ष शिव कुमार, वरिष्ठ सदस्य प्रमोद राय रून्नू, शाखा अध्यक्ष गौरव प्रताप सिंह, सचिव अमित कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सोनी, मीडिया प्रभारी विजय प्रकाश श्रीवास्तव, महिला संयोजिका किरण त्रिपाठी, भानुप्रताप, उमाकांत सिंह, प्रवीण द्विवेदी, पुनीता सिंह, उपेंद्र सिंह, अरुण कुमार सिंह, दिवाकर त्रिपाठी समेत परिषद के अनेक सदस्य उपस्थित रहे। शाखाध्यक्ष ने बताया कि यह जल सेवा आगामी 30 जून तक संचालित रहेगी।