24 जून से गांवों में हेल्थ कैंप लगाकर दिया जाएगा आयुष्मान व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ





ग़ाज़ीपुर। आयुष्मान भारत योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए शासन ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ आयुष्मान भारत विशेष हेल्थ कैंप पखवाड़े का आयोजन करने का निर्णय लिया है। ये पखवारा 24 जून से 8 जुलाई तक चलेगा जिसके आयोजन के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रशांत त्रिवेदी द्वारा पत्र भी जारी कर दिया गया है। आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डीपी सिन्हा ने बताया कि हेल्थ कैंप में आयुष्मान योजना में चयनित सभी लाभार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। साथ ही निःशुल्क दवा का वितरण भी किया जाएगा। जांच के दौरान यदि किसी मरीज को एडमिट करने की जरूरत पड़ी तो उसे एडमिट करा कर इलाज भी कराया जाएगा। यह हेल्थ कैंप जनपद के सभी सीएससी व पीएससी के साथ ही इस योजना के लिए चयनित निजी अस्पतालों पर भी लगाया जाएगा जिसके लिए विभाग माइक्रोप्लान बनाने में जुटा हुआ है। वहीं जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ जितेंद्र दुबे ने बताया कि इस योजना में चयनित लाभार्थी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराने के लिए अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड तथा प्रधानमंत्री के द्वारा भेजे गए पत्र भी साथ में लेकर आएं। बताया कि इस हेल्थ कैंप के लिए सभी आशा कार्यकर्ताओं की बैठक कर उन्हें उनके इलाके में लगने वाले केंद्र के तिथि के बारे में अवगत करा दिया जाएगा ताकि लाभार्थियों को इस बात की जानकारी दे सके। सीएमओ डा. जीसी मौर्य ने बताया कि जनपद में आयुष्मान योजना के तहत कुल 1.4 लाख लोगों के पास प्रधानमंत्री का पत्र आया हुआ है जिसके तहत 48,545 लोगों का गोल्डन कार्ड बनाया जा चुका है। साथ ही मुख्यमंत्री जन आरोग्य का पत्र 11,915 जनपद में पहुंच चुका है जिसका वितरण भी कराया जा रहा है। बताया कि इस योजना में 1,058 लोगों ने अब तक लाभ उठाया है जबकि जनपद के 600 लाभार्थी जनपद से बाहर जाकर भी इस योजना का लाभ उठा चुके हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< एसीएमओ के निरीक्षण में गायब मिले चिकित्सक व कर्मचारी, कटेगा एक दिन का वेतन
विश्व योग दिवस के मौके पर सैदपुर को मिली दोहरी खुशी, योगाभ्यास के विजेता शिक्षक व छात्र को प्रदेश स्तर पर निदेशक ने किया सम्मानित >>