विश्व योग दिवस के मौके पर सैदपुर को मिली दोहरी खुशी, योगाभ्यास के विजेता शिक्षक व छात्र को प्रदेश स्तर पर निदेशक ने किया सम्मानित





सैदपुर। विश्व योग दिवस शुक्रवार को सैदपुर के लिए खुशखबरी लेकर आया। बीते दिनों योग दिवस के मौके पर आयोजित द्वितीय प्रदेश स्तरीय योगाभ्यास प्रतियोगिता में जिले से चयनित सभी 4 योग प्रतिभागियां ने बेहतरीन प्रदर्शन कर पूरे जनपद का नाम रोशन किया है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ द्वारा बीते 1 मई को जिला स्तर पर पुरूष अध्यापक वर्ग, 2 मई को महिला अध्यापिका वर्ग व 16 मई को बालक/बालिका वर्ग की योगाभ्यास प्रतियोगिता कराई थी। जिसमें जनपद अध्यापक वर्ग में सैदपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय द्वितीय के शिक्षक चंद्रशेखर सिंह यादव, अध्यापिका में सादात के मरदानपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका रोशन यादव, बालक वर्ग में सैदपुर पूमा विद्यालय द्वितीय के ही छात्र सूरज सिंह व बालिका में बुजुर्गा स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय की छात्रा अनन्या ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इनके बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए एससीईआरटी की तीन सदस्यीय मूल्यांकन चयन समिति के निर्णायक मंडल ने इन चारों को विजेता घोषित किया। जिसके बाद एससीईआरटी के निदेशक संजय सिन्हा व संयुक्त निदेशक अजय कुमार सिंह ने विश्व योग दिवस के मौके पर सभी 4 विजेताओं को मेडल के साथ ही स्मृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इनकी इस उपलब्धि पर पूरे जनपद मं हर्ष की लहर दौड़ गई। सैदपुर स्थित जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान पर योग संदर्भदाता के रूप में कार्य करने वाले शिक्षक चंद्रशेखर यादव को आने पर सम्मानित किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< 24 जून से गांवों में हेल्थ कैंप लगाकर दिया जाएगा आयुष्मान व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ
प्लेटफार्म पर सीमेंट लाद रहे ट्रक ने ठेकेदार को रौंदा, मौत के बाद भीड़ ने चालक को दी दर्दनाक मौत >>