एसीएमओ के निरीक्षण में गायब मिले चिकित्सक व कर्मचारी, कटेगा एक दिन का वेतन





ग़ाज़ीपुर। जनपद के स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों द्वारा चिकित्सकों समेत अन्य कर्मचारियों के उपस्थिति के बाबत मिल रही लगातार शिकायतों का संज्ञान लेते हुए एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा ने जनपद के कई स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान गुरूवार की सुबह 11ः30 पर वो बरतर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। निरीक्षण के दौरान डॉ एसपी गुप्ता, विजयशंकर एलए, स्टाफ नर्स संविदा मंजू और एएनम सुषमा अनुपस्थित पाई गईं। जबकि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रितेश रंजन कार्यभार ग्रहण करने के बाद भी लगातार अनुपस्थित रहे। इसके बाद इन सभी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए डॉ डीपी सिन्हा ने 1 दिन का वेतन रोकने के लिए विभाग को पत्र लिखा। यहां से वो मुहम्मदाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दोपहर करीब 1 बजे पहुंचे। जहां सभी कर्मचारी व चिकित्सक मौजूद थे। लेकिन वहां के शौचालयों में गंदगी आदि पाए जाने व पानी की समुचित व्यवस्था न होने पर उन्होंने अस्पताल प्रशासन को व्यवस्था समुचित करने का निर्देश दिया।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< मरदह : करो योग, रहो निरोग के नारे के साथ सैकड़ों ने चखा योग का अमृत
24 जून से गांवों में हेल्थ कैंप लगाकर दिया जाएगा आयुष्मान व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ >>