तेज लगन के बीच बैंक में सॉफ्टवेयर अपडेट होने से नहीं हो रहा लेन देन, चुनावी एंगल ढूंढ लोगों को भड़काने में जुटे लोग





भीमापार। क्षेत्र के मखदुमपुर बाजार में स्थित यूनियन बैंक में दो दिनों की छुट्टी के बाद भी सोमवार को काम नहीं हुआ। जिसके चलते खाताधारक आक्रोशित हो गए। दो दिनों की छुट्टी के बाद सोमवार को जब खाताधारक रूपया निकालने बैंक पहुंचे तो गेट पर पर्ची लगाई गई थी कि सॉफ्टवेयर अपडेट होने के कारण लेन देन नहीं होगा। अंदर जाने पर भी उन्हें यही जवाब दिया गया जिसके बाद भीषण धूप में रूपया निकालने पहुंचे खाताधारक आपे से बाहर हो गए और बैंक प्रबंधन को कोसने लगे। कईयों के घर 14 मई को शादी थी और ऐसे में ऐन मौके पर रूपया न मिलने से वो मायूस हो गए। वहीं कई लोग मौके का फायदा उठाते भी दिखे और इसमें भी चुनावी एंगल खोजकर लोगों को ये कहकर भड़काना शुरू कर दिया कि ये मोदी ने बंद कराया है। इस बाबत जब शाखा प्रबंधक एल. कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सॉफ्टवेयर अपडेट किया जा रहा है। जिसके चलते काम काज पूरी तरह से बाधित है। दो दिनों तक ये समस्या होगी इसके बाद काम सुचारू हो जाएगा और लेन देन किया जाएगा।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< चुनाव का प्रशिक्षण लेने गए बैंककर्मियों के चलते ठप रही व्यवस्था, गुस्से में खाताधारक
समर्पण दिवस के रूप में मनी बाबा हरदेव सिंह की तीसरी पुण्यतिथि, विशाल सत्संग में जुटे हजारों संत >>