चुनाव का प्रशिक्षण लेने गए बैंककर्मियों के चलते ठप रही व्यवस्था, गुस्से में खाताधारक





खानपुर। क्षेत्र के सिधौना बाज़ार स्थित यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के कर्मचारियों की चुनाव में ड्यूटी लगने से क्षेत्र में बैंकिंग सेवाएं लगभग ठप सी हो गयी हैं। जिसके चलते सोमवार को आए खाताधारक पूरे दिन परेशान रहे। तीन दिनों की छुट्टी के बाद सोमवार की सुबह जब बैंक खुला तो वहां खाताधारकों की काफी भीड़ रही। लेकिन कर्मचारियों के न होने से उनके काम नहीं हुए तो आक्रोशित दिखे। कमोबेश यही स्थिति स्टेट बैंक व ग्रामीण बैंक की शाखा का भी था। वहां भी पहुंचने पर उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा। इन दिनों वैवाहिक लगन तेज होने के चलते जिन्हें शादियों के लिए रूपया चाहिए था उन्हें भी रूपया नहीं मिला। अब ऐसे में वैवाहिक आयोजन कैसे होंगे इसके बारे में सोचते हुए खाताधारक बैंककर्मियों को कोसते मिले। वहीं बैंक में मौजूद कुछ कर्मियों ने बताया कि हर शाखा से 2 से 3 लोग चुनावी ड्यूटी का प्रशिक्षण लेने गए हैं।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< तीखे मोड़ पर पोल को तोड़ते हुए पलटा टैंकर, कोई हताहत नहीं
तेज लगन के बीच बैंक में सॉफ्टवेयर अपडेट होने से नहीं हो रहा लेन देन, चुनावी एंगल ढूंढ लोगों को भड़काने में जुटे लोग >>