72 सालों बाद भी भारत विकासशील और दोहरा परमाणु हमला व सुनामी झेलने वाला जापान विकसित - मनोज सिन्हा





गाजीपुर। जैसे जैसे गाजीपुर लोकसभा चुनाव का राजनीतिक पारा चढ़ता जा रहा है, वैसे वैसे गाजीपुर की सियासत अपने रूप बदलती दिख रही है। रविवार की सुबह नगर स्थित कोयला घाट मुहल्ले में आयोजित चाय पर चर्चा करते हुए केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने लोगों से अपने विचार साझा करते हुए उनसे कई सवाल भी किए। इस दौरान उन्होंने रेशमी देवी की अध्यक्षता में रावत समाज से अपना विचार व्यक्त कर उनसे जिले के विकास गति को जारी रखने के लिए सहयोग व उनका समर्थन मांगा। इसके पश्चात सुबह साढ़े 9 बजे पार्टी के हरिहर पैलेस स्थित केंद्रीय कार्यालय पर मौजूद पिछड़े शोषित, गोंड तथा खरवार समाज के लोगों को संबोधित किया। कहा कि मैं मानता हूँ कि आजादी के बाद भी आपके साथ नाइंसाफी हुई है। आप जिस हक के पात्र हैं वो हक और अधिकारी आपको नहीं दिया गया। लेकिन भाजपा व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हमेशा से ये नीति व सोच रही है कि समाज के हर व्यक्ति को उसकी क्षमता के आधार पर उसका हक दिया जाए। प्राथमिकता के आधार पर उसका विकास व सम्मान हो। उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि उनकी समस्याओं के समाधान करने के साथ ही प्रदेश सरकार पूरी तरह से न्याय करेगी। कहा कि देश के पिछड़ने का एकमात्र कारण देश की राजनैतिक पार्टियों द्वारा की जाने वाली भय व जाति की राजनीति है। आज आजादी के 72 वर्षों के बाद भी हमारा देश विकासशील देशों की श्रेणी में ही है जबकि दुनिया का एकमात्र वो भी दोहरा परमाणु हमला झेलने वाला देश, सबसे ज्यादा तबाही वाली सुनामी झेलने वाला देश, प्रतिवर्ष भूकंप के झटके झेलने वाला देश जापान आज भारत से कहीं आगे है। कहा कि हमारी पार्टी सभी का सम्मान करने वाली पार्टी है। इस मौके पर वृन्दावन खरवार, जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह, एमएलसी डा. केदारनाथ सिंह, विनोद खरवार, दीनानाथ खरवार, ओमप्रकाश खरवार, आरसी खरवार आदि मौजूद थे। केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने रविवार को जनसंवाद कार्यक्रम के तहत सदर के मैनपुर, सिकन्दरपुर, गोशन्देपुर, चोचकपुर व करंडा कार्यक्रम किया। इस मौके पर चंदौली विधायक सुशील सिंह, सदर विधायक डा. संगीता बलवंत, सरोज कुशवाहा, प्रदेश प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह, अच्छेलाल गुप्ता, हरेन्द्र यादव, पवंजय पांडेय, अमरेश गुप्ता, धनंन्जय सिंह, हीरालाल चक्रवर्ती, शशिकान्त गिरि, सौरभ दूबे आदि मौजूद थे।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< अज्ञात वाहन के धक्के से पुत्र की दर्दनाक मौत, मां जख्मी
गठबंधन व सुभासपा को गाजीपुर में लगा झटका, पूर्व जिलाध्यक्ष समेत बसपा नेता भाजपा में शामिल >>