सैदपुर : बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में कई पूर्वांचलवासियों के घायल होने पर तत्काल पहुंचे पूर्व विधायक सुभाष पासी, राहत सामग्री बांटकर सरकार से की मांग





सैदपुर। मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन के यात्रियों में भगदड़ मचने से दर्जनों पूर्वांचलवासी घायल हो गए। दीपावली व डाला छठ जैसे प्रमुख पर्वों पर छुट्टी लेकर घर आ रहे पूर्वांचलवासियों के घायल होने की सूचना मिलते ही सैदपुर के पूर्व विधायक व भाजपा नेता सुभाष पासी तत्काल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जानकर उनमें फल सहित खाद्य सामग्रियों का वितरण किया। इसके बाद उनके परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया और कहा कि वो खुद को बेसहारा न महसूस करें। दीपावली व छठ पर्व पर देश के सभी प्रदेशों में काम कर रहे पूर्वांचलवासी छुट्टियां लेकर अपने घरों को आते हैं।एक्सप्रेस से घर आने के लिए अधिकांश ने महीनों पूर्व से ही रिजर्वेशन करा लिया है लेकिन ऐन मौके पर छुट्टियां मिलने के चलते भारी संख्या अनारक्षित डिब्बे में चढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म 1 पर पहुंच गई थी। इस बीच रविवार की सुबह गोरखपुर एक्सप्रेस में पहले चढ़ने को लेकर भगदड़ मच गई। जिसके चलते दर्जनों की संख्या में लोग घायल हो गए। घायलों में शब्बीर अब्दुल रहमान, परमेश्वर सुखदार गुप्ता, रविंद्र हरिहर, रामसेवक, संजय, दिव्यांशु यादव, शरीफ शेख, इंद्रजीत साहनी, नूर मोहम्मद आदि रहे। घायलों की सूचना मिलते ही सैदपुर के पूर्व विधायक सुभाष पासी सुबह 7 बजे मौके पर व वहां से अस्पताल पहुंचे और उनमें राहत के लिए खाद्य सामग्री व फल आदि का वितरण किया। कहा कि वो उनके इलाज के लिए भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद उन्होंने सरकार व रेलवे से मांग किया कि त्योहारों पर भारी संख्या में उत्तर भारत के लोग अपने घरों को जाते हैं, इसलिए अनारक्षित बोगियों की संख्या सभी ट्रेनों में तत्काल प्रभाव से बढ़ाई जाए, ताकि उन्हें सहूलियत हो सके।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< जमानियां : बिना लाइसेंस के पटाखा बिक्री पर होगी सख्त कार्रवाई, तय जगह पर मानकों के साथ बिक्री का आदेश
गोवर्धन पूजा समिति की हुई बैठक, गाजीपुर के जिला प्रभारी बने सुजीत यादव >>