देवकली : आजादी के 75 सालों बाद भी अब तक तरांव व देवकली के बीच नहीं बन सका एक संपर्क मार्ग, लोगों ने की मांग





देवकली। आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बावजूद आज तक तरांव व देवकली के बीच एक सम्पर्क मार्ग तक का निर्माण न हो सका है। जिसके चलते आमजन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। तरांव ग्रामसभा देवकली ब्लाक मुख्यालय तथा गाजीपुर-वाराणसी फोरलेन से महज एक किमी दूरी पर है। दोनों गांवों के बीच गांगी नदी स्थित है। गांव के पूर्व ग्राम प्रधान दिलीप गुप्ता व समाजसेवी रामनिवास राम ने बताया कि ब्लाक मुख्यालय तथा एनएच 31 से जोड़ने के लिए लाखों रुपये की लागत से डेढ़ दशक पूर्व पुल का निर्माण कराया गया था। इसके लिए दोनों गांव के बीच पिच मार्ग भी बनकर तैयार है। लेकिन बीच में महज 100 मीटर सड़क को राम भरोसे छोड़ दिया गया है। जिसके चलते आज तक दोनों गांव के लोगों को आने-जाने के लिए अन्य मार्ग का सहारा लेना पड़ता है। तरांव गांव के लोगों को देवकली ब्लाक मुख्यालय आने के लिए 6 किमी तक की दूरी तय करके पहाड़पुर होते हुए या 5 किमी की दूरी तय करके पियरी चितौरा होते हुए ब्लाक मुख्यालय आना पड़ता है। इसके चलते लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, साथ ही अधिक समय लगता है। बारिश के कारण कटाव होने से दोनों तटों की मिट्टी बह जाने से आने-जाने मे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, जिसकी मरम्मत कराने की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< सैदपुर : गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों के बदौलत ताइक्वांडो का यूपी चैंपियन बना गाजीपुर, अकेले दम पर गैबीपुर ने दिलाए कुल 28 में से 16 पदक
मुहम्मदाबाद : अज्ञात हाल में ट्रेन के सामने कूदकर अधेड़ ने खत्म कर ली ईहलीला, परिजनों में कोहराम >>