गाजीपुर : जिले में केंद्रीय विद्यालय को निजी जमीन देने व भवन निर्माण के लिए राज्यसभा सांसद ने सीएम व शिक्षामंत्री को लिखा पत्र





गाज़ीपुर। जिले में केंद्रीय विद्यालय का स्थायी भवन बनवाने के लिए जमीन की मांग करते हुए राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व शिक्षा मंत्री को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से मांग करते हुए कहा कि गाजीपुर शहीदों की धरती है और गाजीपुर के युवा सबसे अधिक संख्या में सेना व अर्धसैनिक बलों में तैनात हैं। अनेक सैनिकों की नियुक्ति दुर्गम क्षेत्रों में है, जहाँ वो अपने परिवार को साथ में रखने में असमर्थ हैं। ऐसे में उन सैनिकों के बच्चों की उत्तम शिक्षा के लिए गाजीपुर में एकमात्र केंद्रीय विद्यालय भी है। लेकिन उसके पास अपना निजी भवन नहीं है। बताया कि ये स्कूल 1986 से ही सरकारी अफीम व क्षारोद कारखाने के पुराने गोदाम में संचालित हो रहा है। वर्तमान में आलम ये है कि इसकी टीन की छत जर्जर हो चुकी है। बताया कि केंद्रीय विद्यालय के पास निजी जमीन न होने से विद्यालय बंद होने की स्थिति में है। उन्होंने मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री से स्कूल के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है, ताकि उस पर स्थाई भवन का निर्माण कराया जा सके। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के सिंचाई मंत्री को पत्र लिखकर बारिश व बाढ़ के चलते करंडा ताल के पानी के कारण दर्जन भर गांवों में हजारों एकड़ फसलों के डूब जाने सहित अन्य समस्याओं के भी निराकरण की मांग की है।



अन्य समाचार
फेसबुक पेज
<< गाजीपुर : भाकपा माले सहित कई संगठनों ने विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा पत्रक
मरदह : तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मानसिक कमजोर युवक को रौंदा, हुई मौत >>